अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के बड़ोदा मेव के एक गांव से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां 10वीं की पढ़ाई कर रही 16 वर्षीय दलित नाबालिक से गैंगर...

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के बड़ोदा मेव के एक गांव से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां 10वीं की पढ़ाई कर रही 16 वर्षीय दलित नाबालिक से गैंगरेप किया गया। उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया। उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई। ऐसा नहीं करने की धमकी देते हुए तीन बार गैंगरेप किया। अब शनिवार को पीड़िता के पिता ने बडौदा मेव थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार रौणपुर का बास गांव निवासी पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता अलवर के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। तभी से गांव के पड़ोसी युवक उससे दोस्ती करने का दबाव बनाते रहे। 2 फरवरी 2021 आरोपी तालीम ओर आमीन खान ने घर से सरकारी स्कूल के रास्ते में बेटी पर दोस्ती का खूब दबाव दिया। लेकिन बेटी इनकार करती रही। आखिर युवकों ने उसे पेय पदार्थ में नशा मिलाकर पिला दिया। पीड़िता के पिता के अनुसार नाबालिग बेटी इसके बाद बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में ही उसे पास के खेतों पर ले गये। वहां आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। और उसकी अश्लील विडियो क्लीप बनाई। होश में आने के बाद उसे किसी को यह बात नहीं बताने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि तुझे और तेरे घर वालों को जान से मार देंगे। वीडियो क्लिप के माध्यम से युवक बालिका को ब्लैकमेल करते रहे। बालिका से कई बार गैंगरेप किया गया। इसके अलावा उससे धमकी देकर रुपये भी ऐंठे गए। ई-मित्र से बालिका को साथ लेकर 3 बार में करीब साढ़े सात हजार रुपये भी निकलवा लिए। ब्लैकमेलिंग से घिरी नाबालिग ने डर के मारे किसी से कुछ नहीं कहा। हालांकि घर की बहू को इसकी भनक लगी तो परिवार को जानकारी मिली। इसके बाद शनिवार को लड़की के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस ने दो युवकों सहित दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तालीम आमीन , इदु और बिजेंंद्र के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि गैंगरेप के मुख्य दो युवकों सहित दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसका अनुसंधान शुरू कर दिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CpwYRV
https://ift.tt/2VB6MTx
No comments