Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Panchayat Chunav 2021 : अररिया जिले में पंचायत चुनाव के लिए इस दिन होगी वोटिंग और काउंटिंग, पढ़िए सारी जानकारी

अररिया जिला में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नौ चरणों मे पंचायत चुनाव होगा।पहले चरण में अररिया जिला में चुनाव नही...

अररिया जिला में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नौ चरणों मे पंचायत चुनाव होगा।पहले चरण में अररिया जिला में चुनाव नहीं है,जबकि दूसरे चरण के चुनाव में जिला के भरगामा में 29 सितंबर को सबसे पहले वोट डाले जायेंगे और सबसे अंत मे दसवें चरण में 08 दिसम्बर को जोकीहाट प्रखंड में मतदान होना तय है।जिला के बाढ़ प्रभावित प्रखंड पलासी, सिकटी और जोकीहाट में अंतिम तीन चरण में मतदान होगा।आठवां चरण में 24 नवम्बर को पलासी, नौवां चरण में 29 नवम्बर को सिकटी और दसवां चरण में 08 दिसम्बर को जोकीहाट प्रखंड में चुनाव होगा। अररिया में वोटिंग और काउंटिंग की तारीखें
चरण प्रखंड वोटिंग काउंटिंग
फेज 2 भरगामा 29 सितंबर एक अक्टूबर
फेज 3 रानीगंज 08 अक्टूबर 10 अक्टूबर
फेज 4 नरपतगंज 20 अक्टूबर 22 अक्टूबर
फेज 5 अररिया 24 अक्टूबर 26 अक्टूबर
फेज 6 कुर्साकांटा 03 नवम्बर 13 नवंबर
फेज 7 फारबिसगंज 15 नवम्बर 17 नवंबर
फेज 8 पलासी 24 नवम्बर 26 नवंबर
फेज 9 सिकटी 29 नवम्बर 1 दिसंबर
फेज 10 जोकीहाट 08 दिसम्बर 10 दिसंबर
अररिया में इतने पदों के लिए होंगे चुनावमुखिया-211 सरपंच-211 वार्ड सदस्य-2887 वार्ड पंच-2887 जिप सदस्य-30 पंचायत समिति सदस्य-303 पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रजिले में पंचायत चुनाव को लेकर 3068 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। इसमें से 2887 मूल मतदान केन्द्र हैं, जबकि 181 सहायक मतदान केन्द्र हैं।जानकारी के मुताबिक,भरगामा प्रखंड में 283, रानीगंज प्रखंड ने 461, नरपतगंज प्रखंड में 387, अररिया प्रखंड में 459, कुर्साकांटा प्रखंड में 182, फारबिसगंज प्रखंड में 454, पलासी प्रखंड में 290, सिकटी प्रखंड में 205 और जोकीहाट प्रखंड में 347 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सहायक मतदान केन्द्र सबसे अधिक रानीगंज में 37, अररिया में 31 और फारबिसगंज में 30 बनाए गए हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2WoM8q4
https://ift.tt/3yg0ru4

No comments