नालंदा नालंदा जिले की पंचायतों का चुनाव पहले चरण को छोड़ बाकी सभी दस चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यानि नालंदा जिले की पंचायतों में दस चर...

नालंदा नालंदा जिले की पंचायतों का चुनाव पहले चरण को छोड़ बाकी सभी दस चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यानि नालंदा जिले की पंचायतों में दस चरण में अलग-अलग वोटिंग और काउंटिंग होगी। जानिए मतदान और मतगणना की तारीखों के बारे में नालंदा जिले में इस दिन होगी वोटिंग और काउंटिंग नालंदा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वोटिंग और काउंटिंग की तारीख अलग-अलग रखी गई है। हालांकि मतदान और मतगणना के बीच ज्यादा से ज्यादा दो दिन का अंतर ही रखा गया है। देखिए यहां
- 2 फेज- थरथरी और गिरियक- 29 सितंबर को वोटिंग- काउंटिंग क्रमशः एक और दो अक्टूबर को
- 3 फेज- लाव और नगर नौसा- 8 अक्टूबर को वोटिंग- काउंटिंग क्रमशः 10,11 अक्टूबर को
- 4 फेज- इस्लामपुर और राजगीर- 20 अक्टूबर को वोटिंग- काउंटिंग क्रमशः 22,23 अक्टूबर को
- 5 फेज- वेन और एकंगरसराय- 24 अक्टूबर को वोटिंग - काउंटिंग क्रमशः 26, 27अक्टूबर को
- 6 फेज- परवलपुर और बिहारशरीफ- 3 नवंबर को वोटिंग- काउंटिंग क्रमशः 13,14 नवंबर को
- 7 फेज- चण्डी और नूरसराय- 15 नवंबर को वोटिंग- काउंटिंग क्रमशः 17,18 नवंबर को
- 8 फेज- सरमेरा और हरनौत- 24 नवंबर को वोटिंग - काउंटिंग क्रमशः 26,27 नवंबर को
- 9 फेज- बिंद और हिलसा- 29 नवंबर को वोटिंग - काउंटिंग क्रमशः 1, 2 दिसंबर को
- 10 फेज- रहुई और कतरी सराय- 8 दिसंबर को वोटिंग- काउंटिंग क्रमश: 11, 11 दिसंबर को
- 11 फेज- अस्थावां, करायपरशुराय- 12 दिसंबर को वोटिंग- काउटिंग क्रमशः 14,15 दिसंबर को
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gwtbJ8
https://ift.tt/3BfmKlL
No comments