रायपुर कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh School Open News) में आज से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं।...

रायपुर कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh School Open News) में आज से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों में अभी बच्चों की उपस्थिति 50 फीसदी होगी। सभी स्कूलों को कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन करना होगा। सरकारी आदेशों के अनुसार स्कूल उन्हीं जिलों में खोले जाएंगे, जहां संक्रमण दर एक फीसदी से कम है। वहीं, स्कूली छात्रों के अभिभावकों के राज्य स्तरीय निकाय ने इस कदम का विरोध किया है और कहा है कि सरकार को स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति देने से पहले महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कुछ और समय इंतजार करना चाहिए था। वहीं, सरकार के फैसले के बाद रायपुर में आज से कुछ स्कूल खुल हो गए हैं। लंबे समय बाद छात्र आज स्कूल पहुंचे हैं। स्कूल पहुंचे होली क्रॉस स्कूल के छात्रों ने कहा कि हम अपने दोस्तों और शिक्षक से मिलकर बहुत खुश हैं। लंबे समय बाद हमलोग स्कूल जा रहे हैं। यह अच्छा लग रहा है। वहीं, सभी छात्रों के लिए मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर मार्च में शुरू होने के बाद स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान स्कूलों को खोले जाने के बारे में निर्णय लिया गया है। स्कूली शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि दो अगस्त से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दसवीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। वहीं, सरकार ने कुछ शर्तों के साथ कक्षा एक से पांच और कक्षा आठ के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है, लेकिन, छठी, सातवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा की प्रत्यक्ष कक्षाएं तुरंत नहीं शुरू होंगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3A4iMMf
https://ift.tt/2WzgCpd
No comments