पटना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार की नीतीश सरकार की संसद में पोल खोलकर रख दी है। बिहार के उजियारपुर सीट से बीजेपी सां...
पटना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार की नीतीश सरकार की संसद में पोल खोलकर रख दी है। बिहार के उजियारपुर सीट से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने बताया है कि बिहार सरकार केंद्र की ओर से मिलने वाले बजट को बिहार पुलिस के आधुनिकीकरण पर खर्च नहीं कर पा रही है। नित्यानंद राय ने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण (Police Modernization) के लिए बिहार को केंद्र सरकार की तरफ से जितनी रकम मिलती है उससे बेहद कम खर्च होता है। महज 10 करोड़ रुपये में बिहार पुलिस को मॉडर्न बनाने की तैयारीनित्यानंद राय ने संसद को बताया कि बिहार सरकार का गृह विभाग पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि महज 10 करोड़ रुपये में बिहार पुलिस कितनी मॉडर्न होगी। इस संदर्भ में एक्सपर्ट का कहना है कि महंगाई के इस दौर में 10 करोड़ रुपये में कितने अत्याधुनिक हथियार खरीदे जा सकते हैं ये तो सोचने वाली बात है। खर्च होने हैं 10 करोड़, खरीदे जाने हैं इतने सारे हथियारबिहार पुलिस को मॉडर्न बनाने के लिए महज 10 करोड़ रुपये खर्च होने हैं, लेकिन इतनी मामूली रकम से कई अत्याधुनिक हथियार खरीदे जाने का प्लान है। नित्यानंद राय ने संसद को बताया कि इन 10 करोड़ रुपये से ग्लॉक पिस्टल, MP5 मशीन गन, बलुटप्रूफ हेलमेट, बॉडी वार्न कैमरा, लेजर स्पीड गन और कैमरे खरीदने का प्लान है। उन्होंन सदन को बताया कि बिहार पुलिस मेड इंन ऑस्ट्रेलिया सेमी ऑटोमेटिक 21 ग्लाक पिस्टल, 108 बुलेट प्रूफ हेलमेट, 8 नाइट विजन वेपन माउंटिंग, 20 फ्लैश लाइट लेजर साइन, 5 विस्फोटक टेस्टिंग किट समेत कई अत्याधुनिक साजो-सामान खरीदने की तैयारी में है। इसके अलावा 68 MP5 मशीन गन भी खरीदा जाएगा। पहले इनका इस्तेमाल बिहार पुलिस की ट्रेनिंग में यूज किया जाएगा। साथ ही खरीदे गए साजो सामान को बेतिया, शिवहर, कटिहार, सिवान, अरवल, भोजपुर, और नालंदा जिला पुलिस को भी यूज करने के लिए दिया जाएगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ihGqPl
https://ift.tt/2VfTXOz
No comments