Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

फरीदाबादः थोड़ा सा भी काम कर लेते तो यहां इतना पानी न भरता

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में जलभराव का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर की सड़कों और गलियां जलमग्न ह...

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में जलभराव का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर की सड़कों और गलियां जलमग्न हो गईं। बारिश की वजह से नैशनल हाइवे के ओल्ड फरीदाबाद स्थित चौक, मैगपाई, अजरौंदा चौक, बड़खल चौक, सेक्टर-28, सेक्टर-20 और बाटा चौक पर जगह-जगह जलभराव रहा। ऐसे में वाहन चालक काफी समय तक फंसे रहे। इसकी वजह से सुबह के समय में शहर के अधिकतर हिस्सों में आवागमन प्रभावित रहा। लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। बेबस पुलिस इन सड़कों पर जैसे-तैसे यातायात व्यवस्था कंट्रोल कर पा रही थी। कहीं पुलिसकर्मी तो कहीं आम लोग वाहनों में धक्के लगाते दिखे। जानकारों का कहना है कि जल निकासी का पुख्ता बंदोबस्त न होने के कारण ऐसा हो रहा है। यहां सीवर लाइन जाम हैं। कई जगहों पर उनमें कनेक्टिविटी को लेकर भी दिक्कत बताई जा रही है। इसको लेकर सेक्टरों के लोग कई बार आंदोलन तक कर चुके हैं। दुल्हनें अपनी बारात के लिए सीवर साफ करने की ट्वीट कर गुहारें लगा रही हैं। सीवर जाम होने के कारण पानी निकल नहीं पा रहा है। अगर पहले ही सीवर और नालियां साफ कर दी गईं होती तो ये परेशानियां न आतीं। लोगों का कहना है कि निगम ने थोड़ा भी काम किया होता तो इतना पानी न भरता। सबसे अधिक जलभराव की समस्या फरीदाबाद के एनआईटी एरिया में रही। इसके साथ ही एनएचपीसी और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास में भी जलभराव रहा। जलभराव की वजह से लोगों को दैनिक कार्यों में भी भारी परेशानी उठानी पड़ी। एनआईटी के जवाहर कॉलोनी, पर्वतीया कॉलोनी, सेक्टर-23, सेक्टर-24, डबुआ कॉलोनी, हार्डवेयर चौक, एनआईटी-5, गांधी कॉलोनी, सेक्टर-15, सेक्टर-28, अजरौंदा चौक, सेक्टर-21 डी और एसजीएम नगर आदि इलाके की सड़कें पूरी तरह से डूबी रहीं। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरफ से चरमराई रही। शनिवार को हुई बारिश से सड़क और भी बेहाल हो गई। यहां वाहन चालक हिचकौले खाते हुए सड़क से गुजर रहे थे। इससे गड्ढों में फंसकर कई गाड़ी खराब भी हो गई। सड़कों से गुजर रहे कार चालकों ने बताया कि जलभराव में वाहन के फंसने पर धक्का देना वाला कोई नहीं मिला। अंडरपास में रहा जलभराव बारिश होने से ग्रीनफीलड कॉलोनी और ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास में जलभराव की समस्या बरकरार रही। इसके चलते कई वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस बीच सुबह से लेकर दोपहर पर अंडरपास का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। जरूरी काम से आने जाने वाले लोगों को दूसरे रास्ते का प्रयोग करना पड़ा। इसकी ऐवज में लोगों को अधिक दूरी का चक्कर लगाना पड़ा। इससे वाहन चालकों को जोखिम भरा सफर करके अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव के चलते यातायात व्यवस्था चमराई रही। पानी निकासी का बंदोबस्त नहीं होने रहा मुख्य कारण शनिवार को हुई बारिश की वजह से जलभराव होने के पीछे पानी निकासी का बंदोबस्त नहीं होने का ही मुख्य कारण रहा। जिसकी वजह एनआईटी समेत अन्य कॉलोनी और सेक्टरों में घंटों तक सड़क पर पानी भरा रहा। ऐसे में रिहायसी वर्ग के लोगों के साथ ही कारोबारी वर्ग के लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी और एसजीएम नगर एवं डबुआ कॉलोनी की बाजार में कई दुकानों के अंदर पानी भरने की सूचना मिली। इसकी वजह से लोगों को सामान भीग गए। हालांकि, बारिश बंद होने के बाद लोगों ने जैसे-तैसे सामान का बचाव किया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3846reQ
https://ift.tt/2WfVmoD

No comments