श्रीनगर स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक जॉइंट ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर के डोडा...

श्रीनगर स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक जॉइंट ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। यहां से ग्रेनेड और डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि डोडा के अलावा पुंछ जिले में मेंढर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तार शख्स के पास से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया। घेराबंदी के बावजूद कोई नहीं पकड़ा जा सका डोडा में पुलिस, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी), सेना और अर्धसैनिक बलों ने शुक्रवार शाम कहारा में टांटा जंगलों में घेराबंदी की। उसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। यहां पर टीम ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि जांच जारी है। पुंछ में भी हुआ ऐक्शन एसएसपी विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस, सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की एक संयुक्त टीम ने पुंछ में एक व्यक्ति को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण गिरफ्तार किया। उस व्यक्ति और उसके सामान की तलाशी लेने के बाद सुरक्षा बलों ने एक आईईडी - एक बोतल में चार चिपचिपे बम- और 10,500 रुपये नगद बरामद किए। डोडा के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम ने बताया कि उनकी टीम ने टांटा जंगल में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ma3UrE
https://ift.tt/2VWyGK7
No comments