बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप या...

Bihar News: फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी छोटी बहन राजलक्ष्मी यादव उनका पैर छूते हुए नजर आ रही हैं। जिसको लेकर कुछ यूजर्स ने सवाल खड़े किए। आदित्य कुमार नाम के फेसबुक यूजर ने इस पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा- 'बड़ा अजीब रीत है बहन भाई के पैर छू रहीं हैं?' जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने बिना कोई टिप्पणी किए नई पोस्ट से यूं दिया जवाब...

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जिस तरह से लगातार कुछ मुद्दों को लेकर नाराज चल रहे हैं, उससे सूबे में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच, रक्षाबंधन के मौके पर हसनपुर विधायक ने अपनी बहनों के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इनमें से एक तस्वीर में तेज प्रताप अपनी छोटी बहन राजलक्ष्मी यादव से पैर छुआते नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर यूजर्स ने उन्हें घेर लिया। हालांकि, तुरंत ही आरजेडी नेता ने अपनी बड़ी बहन मीसा भारती (Misa Bharti) के पैर छूते हुए तस्वीर शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। आखिर क्या है पूरा मामला, बताते हैं आगे...
छोटी बहन के साथ राखी की तस्वीरें, तेज प्रताप ने लिखी ये बात

देशभर में रविवार को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भाई-बहन के अटूट प्रेम के इस त्योहार पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव भी राखी बंधवाने के लिए अपनी बहनों के पास पहुंचे। रविवार को उन्होंने अपनी छोटी बहन राजलक्ष्मी यादव से राखी बंधवाई। इस दौरान सोशल मीडिया साइट फेसबुक और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही उन्होंने लिखा- 'याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार'
इसे भी पढ़ें:- कृष्ण बने पांडव और अर्जुन बन गए कौरव! क्या लालू परिवार में शुरू हो गई विरासत की जंग?
याद हैं हमे हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाने… https://t.co/ZZlaPxfgDk
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) 1629625042000
यूजर ने लिखा- 'बड़ा अजीब रीत है बहन भाई के पैर छू रहीं हैं?'
इस फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी छोटी बहन राजलक्ष्मी यादव उनका पैर छूते हुए नजर आ रही हैं। जिसको लेकर कुछ यूजर्स ने सवाल खड़े किए। आदित्य कुमार नाम के फेसबुक यूजर ने इस पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा- 'बड़ा अजीब रीत है बहन भाई के पैर छू रहीं हैं?'
ट्रोलर ने पैर छूने पर उठाए सवाल तो यूजर्स ने दिया ये जवाब

इस पर एक अन्य यूजर लव गौर ने रिएक्ट करते हुए जवाब दिया कि 'बिहार में लड़कियां भी पैर छूती हैं भाई।' एक अन्य यूजर रोहित मिश्रा ने कहा- 'पूर्वांचल में उम्र के हिसाब से होता है। यहां का नियम अलग है।' ट्विटर पर भी इस तस्वीर को लेकर एक यूजर रंजीत रॉय ने लिखा- सब जगह अलग-अलग रीति रिवाज है। मेरे बिहार में बहन छोटी हो तो भाई के पैर छूती हैं और भाई छोटा हो तो बहन के पैर छूता है।
बड़ी बहन मीसा के पैर छूकर तेज प्रताप ने ट्रोलर्स को यूं दिया जवाब

वहीं छोटी बहन के पैर छूते हुए तस्वीर पर यूजर्स के कमेंट के बाद तेज प्रताप यादव ने बड़ी बहन मीसा भारती के साथ राखी की तस्वीरें शेयर कीं। इसमें से एक तस्वीर में नजर आ रहा कि तेज प्रताप यादव अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के पैर छू रहे हैं। माना जा रहा कि इस तस्वीर के जरिए आरजेडी नेता ने उन ट्रोलर्स को जवाब देने की कोशिश की, जो उन्हें छोटी बहन से पैर छूने की तस्वीर पर ट्रोल कर रहे थे। लालू यादव के बड़े बेटे ने बिना कोई टिप्पणी किए तस्वीर के जरिए अपनी बात रखी है।
परम्परा, संस्कार, भाई-बहन का स्नेह और मूल्यों को सँजोता एकजुट परिवार, सबकी बानगी है यह प्यारा #रक्षाबंधन का त्योहार… https://t.co/DQ6df71yCE
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) 1629650821000
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Dc9mQX
https://ift.tt/3z4ZVAt
No comments