Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

इंदौर ने किया एक और कमाल, हासिल किया देश की पहली वाटर प्लस सिटी होने का गौरव

इंदौर स्वच्छता में इंदौर (Cleanest City Indore) लगातार नंबर वन है। इंदौर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। अपना इंदौर देश की पहली वाटर प्लस स...

इंदौर स्वच्छता में इंदौर (Cleanest City Indore) लगातार नंबर वन है। इंदौर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। अपना इंदौर देश की पहली वाटर प्लस सिटी (Water Plus City Indore) होने का गौरव हासिल किया है। ये सब कुछ नदियों में सिवरेज को जाने से रोकने का बाद संभव हुआ है। शहर में हर दिन 312 एमएलडी पानी साफ हो रहा है। इंदौर ने 250 शहरों को मात देकर वाटर प्लस सिटी के लिए तय सभी 12 मापदंडों पर खरा उतरा है। इंदौर नगर निगम को इसमें 100 फीसदी अंक मिले हैं। इस उपलब्धि के साथ ही शहर को सेवन स्टार का दर्जा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही पांचवीं बार स्वच्छता में नंबर वन बनने का रास्ता भी लगभग क्लियर है। इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि हमने पहले सर्वे किया। फिर उस पर काम करते हुए नदियों और नालों में जाने वाले सात हजार पॉइंट से सिवरेज को नदी में जाने से रोका है। उन्होंने कहा कि हमने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सभी मानदंडों को पूरा किया है। इंदौर शहर की इस उपलब्धि में शहर के लोगों का भी बड़ा योगदान हैं। इन लोगों ने अपने घर की साज और सज्जा खराब कर नाले में गिरने वाले सिवरेज को अपने खर्च पर लाइन से जोड़ा है। ऐसा शहर के 5624 लोगों ने किया है। इसमें करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आया, जिसे लोगों ने अपनी जेब से किया है। इसके साथ ही नगर निगम ने सरस्वती और कान्ह नदी में गिरने वाले गंदे पानी को रोका और उसके आउट फॉल ट्रैप को सीवरेज लाइन से जोड़ा है। इसके बाद सरस्वती और कान्ह नदी में साफ पानी गिर रहा है। वाटर पल्स सिटी के खिताब के लिए देश के 84 शहरों ने हिस्सा लिया था। केंद्रीय नगर विकास विभाग की तरफ से तय किए गए मापदंड पर 33 शहरों को जमीनी सत्यापन में उचित पाया गया है। वहीं, इंदौर को सभी मापदंडों में 100 अंक मिले हैं। गौरतलब है कि वॉटर प्लस का खिताब उन शहरों को दिया जाता है, जिन्होंने ओडीएफ डबल प्लस के सभी मानकों को पूरा किया है। गंदी चीजों को ट्रीट कर पर्यावरण में छोड़ा जाता हो। साथ ही ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का फिर से उपयोग सुनिश्चित किया जाता है। जो इन मानकों पर खरा उतरता है, उसे वाटर प्लस सिटी का खिताब दिया जाता है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3maiOhZ
https://ift.tt/3AvndzI

No comments