शहडोल जिले () में महिला थाना ने देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी कर चार महिला और तीन पुरु...

शहडोल जिले () में महिला थाना ने देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी कर चार महिला और तीन पुरुष को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस की टीम को मौके से कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। महिला थाना प्रभारी ने कहा कि हम वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह सिकरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शहडोल-रीवा रोड के ग्राम टेटका थाना जयसिंहनगर में बड़े स्तर पर देह व्यापार हो रहा है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल पर रवाना हो गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक घर से चार महिलाएओं और तीन पुरुष को पकड़ा है। इनके पास से दो बाइक, तीन मोबाइल, 5700 रुपये कैश और कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं। सभी आरोपीगणों के विरूद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। शहडोल महिला थाना की डीएसपी सोनाली गुप्ता ने बताया कि समाज मे इस तरह की अनैतिक गतिविधियां होगी तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि हाल के दिनों में एमपी के कई शहरों में देह व्यापार के अड्डों का खुलासा हुआ है। हालांकि पुलिस इन मामलों में अभी तक गिरोह के सरगना तक नहीं पहुंच पाई है। छापेमारी से पहले ही गिरोह से जुड़े लोग फरार हो जाते हैं। शहडोल पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार लोगों से कुछ अहम जानकारियां मिलेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2V4TG0Z
https://ift.tt/3C5PdeY
No comments