हरदा नीमच और रीवा के बाद एमपी के हरदा जिले से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। पांच आरोपियों (Case Filed On Five Youth) ने युवक की प...

हरदा नीमच और रीवा के बाद एमपी के हरदा जिले से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। पांच आरोपियों (Case Filed On Five Youth) ने युवक की पिटाई की है। इसके बाद म्यूजिक के साथ वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। वहीं, दो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपियों ने गांव के कुलदीप योगी की पिटाई की है। पिटाई का आरोपियों ने वीडियो बनाया और दहशत फैलाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया है। पुलिस ने शोएब, आरिफ, आकीब, सैफ और शालू है। फरियादी ने आरोप लगाया है कि इस वीडियो को लोगों को भड़काने के लिए वायरल किया गया है। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने मुझे कब्रिस्तान में बुलाकर मारपीट की है। इस दौरान भद्दी-भद्दी गालियां भी दी हैं। फरियादी ने कहा कि मुझे दोनों गालों, हाथ और पैर में चोट आई है। साथ ही धमकी दी है कि आईंदा हमसे उलझे तो जान से मार देंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पांच में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि एमपी में हाल के दिन में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई, उज्जैन में कबाड़ी वाले की पिटाई, देवास में टोस्ट वाले की पिटाई, नीमच में आदिवासी युवक की पिटाई और रीवा में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। वहीं प्रदेश में बढ़ती लिंचिंग की घटनाओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3kGjxou
https://ift.tt/38qX3SJ
No comments