भोपाल/इंदौर एमपी के इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई के बाद एक समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया था। कुछ दिन बाद पुलिस ने दंगा भड़काने क...

भोपाल/इंदौर एमपी के इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई के बाद एक समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया था। कुछ दिन बाद पुलिस ने दंगा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में अल्तमस का पाकिस्तानी ( Fore) कनेक्शन सामने आया है। उसके मोबाइल में ऐसे कई वीडियो भी मिले हैं। पुलिस ने फोन के पुराने डाटा को भी रिकवर किया है। इंदौर पुलिस उससे मिले तथ्यों की जांच कर रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में सोमवार को कहा कि इंदौर में हाल ही में हुई चूड़ी वाली घटना के बाद थाने का घेराव करने और भड़काऊ संदेश फैलाने के मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक व्यक्ति अल्तमश खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अल्तमश खान नाम का यह व्यक्ति ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से भी जुड़ा है। ओवैशी हैदराबाद से सांसद हैं। पुलिस ने अल्तमश खान सहित अतिवादी विचारधारा से प्रेरित चार लोगों को इंदौर शहर में कुछ घटनाओं पर लोगों में असंतोष की भावना जगाने एवं शहर के अलग-अलग स्थानों पर सांप्रदायिक दंगे कराने की साजिश रचने से जुडे़ भड़काऊ संदेश सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया है। गृह मंत्री ने कहा कि इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़े आरोपी अल्तमस खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि अल्तमस के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं, जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था को खतरा था। मिश्रा ने कहा कि अल्तमस ने इंदौर में हाल ही में हुई चूड़ी वाली घटना के बाद इंदौर में थाने का घेराव किया था। उसके पास से तमाम आपत्तिजनक इस तरह के वीडियो एवं ऑडियो मिले हैं जो प्रदेश की शांति भंग करने को काफी थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोग शहर में हाल की कुछ घटनाओं पर लोगों में असंतोष की भावना जगाने और शहर के अलग-अलग स्थानों पर सांप्रदायिक दंगे कराने की साजिश रचने से जुडे़ भड़काऊ संदेश सोशल मीडिया पर फैला रहे थे। वहीं, इंदौर एसपी आशुतोष बरगी ने कहा कि आरोपियों के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्डिंग, फोटो, व्हाट्सएप वीडियो और मैसेज हमारे पास हैं। सभी की जांच की जा रही है। इनके तार दूसरे देश से जुड़े हैं। ये युवाओं को भड़का रहे हैं। इसमें ये कामयाब नहीं होंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DzOFyz
https://ift.tt/3mMXqiX
No comments