जयपुर प्रदेश में जहां मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, मंत्रणाओं और दिग्गज नेताओं का आना -जाना दौर जारी है। वहीं इसी...

जयपुर प्रदेश में जहां मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, मंत्रणाओं और दिग्गज नेताओं का आना -जाना दौर जारी है। वहीं इसी बीच गहलोत कैबिनेट में नंबर दो के पायदान के मंत्री माने जाने वाले शांति धारीवाल ने एक बार फिर अपने बयान ने प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है। मत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल की कवायद के बीच धारीवाल का चौंकाने वाला बयान सामने आया है, जो सोशळ मीडिया पर अब चर्चा का विषय बना हुआ है। पता चला है कि धारीवाल की सीकर दौरे के दौरान पत्रकारों ने जब उनसे मंत्रिमण्डल फेरबदल -विस्तार को लेकर चर्चा की , तो उन्होंने हैरान कर देने वाला बयान दे डाला। ये है बयान दरअसल सवाल किया गया था कि राजस्थान में मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर चर्चा है। अजय माकन राजस्थान में है। इसका जवाब धारीवाल ने तल्ख अंदाज में दिया।धारीवाल ने कहा कि "राजस्थान में कौन बदलाव कर रहा है। यहां जो कुछ है वह अशोक गहलोत ही हैं।" उल्लेखनीय है कि शांति धारीवाल ने अपने बयान के जरिए मंत्रिमण्डल विस्तार के सभी संभावनाओं को पूरी तरीके से खारिज कर दिया है। लगातार दिग्गज नेताओं का आना- जाना बरकरार आपको बता दें कि पंजाब सुलह के बाद लगातार राजस्थान में दिग्गज नेताओं का आना- जाना लगा हुआ है। केसी वेणुगोपाल , अजय माकन और शैलजा कुमारी के बाद आज सीएम गहलोत से मुलाकात करने के लिए कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार राजस्थान आ रहे है। वहीं शैलजा कुमारी का देर रात जयपुर आना और तुरंत लौट जाना भी सियासी हलकों में बदलाव के संकेत को बढ़ा रहा है। धारीवाल की टिप्पणी को सीधे आलाकमान की चुनौती देने से जोड़कर देखा जा रहा उल्लेखनीय है कि मंत्रिमण्डल विस्तार की बात पर तल्ख टिपप्णी देने की देने को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे है। गहलोत के खास माने जाने वाले धारीवाल का यह बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं इसे सीधे आलाकमान को चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है। विपक्ष के नेता भी सीधे सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान से सवाल कर रहे है और पूछ रहे है कि इस बयान के मायने क्या है ।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zVPG1s
https://ift.tt/3CdZTIG
No comments