सीकर प्रदेश में लगातार महिला अपराध और बलात्कार के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों जहां जयपुर, दौसा ,अजमेर और अलवर जिले में बलात्क...

सीकरप्रदेश में लगातार महिला अपराध और बलात्कार के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों जहां जयपुर, दौसा ,अजमेर और अलवर जिले में बलात्कार के मामले सामने आए। वहीं इसी क्रम में राजस्थान के सीकर जिले से भी बलात्कार से जुड़ी चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ है। यहां जिले के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर ( mentally disturb Women ) महिला से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल ( constable)को गिरफ्तार किया गया है। 19 अगस्त को घटित हुई घटना थानाधिकारी कैलाश चंद ने बताया, ‘‘आरोपी कांस्टेबल लालचंद वर्तमान में शाहपुरा (जयपुर) के सर्किल अधिकारी के चालक के पद पर तैनात है। आरोपी पीड़ित महिला का पड़ोसी है और उसने 23 वर्षीय महिला का कथित तौर पर बलात्कार एक खेत में 19 अगस्त की रात को किया था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ 20 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था।’’ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि तलाशने की कोशिश भी की जा रही है। मजिस्ट्रेट ने आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत में पुलिस अधिकारीने बताया कि कांस्टेबल (Police constable) को बृहस्पतिवार शाम गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। यहां से मजिस्ट्रेट (Magistrate) ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत मिलने के बाद अब आगे की कार्रवाई पूरी की जा रही है। साथ ही वैधानिक कदम उठाये जा रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/38lgAnO
https://ift.tt/3gYURqv
No comments