Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Exclusive: गैंगस्टर की सुरक्षा में 6 दिन से कोटा में बैरिकेडिंग, पुलिस पहरे ने बढ़ाई परेशानी

अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान की कोटा पुलिस ने पिछले 6 दिन से एक हार्डकोर अपराधी का कड़ी सुरक्षा में रखा है। गुमानपुरा थाने में गैंगस्टर शि...

अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान की कोटा पुलिस ने पिछले 6 दिन से एक हार्डकोर अपराधी का कड़ी सुरक्षा में रखा है। गुमानपुरा थाने में गैंगस्टर शिवराज सिंह को रखा गया है। शिवराज की सुरक्षा में पुलिस ने पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की हुई है। इससे शहरवासियों को खासी परेशानी हो रही है। मुख्य बाजार का रास्ता बंद है। लेकिन इस समस्या से बड़ा डर और खौफ शिवराज के विरोधी गैंग के बदमाशों से है। पहले भारी बारिश और इस गैंगस्टर के चलते कोटा शहरवासी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। साल 2019 में कोटा में हिस्ट्रीशीटर रणबीर चौधरी हत्याकांड हुआ था। जिसका आरोपी गैंगस्टर शिवराज सिंह है। कोटा पुलिस ने बदमाश को शहर के बीचों-बीच स्थित गुमानपुरा थाने में 31 जुलाई से रख रखा है। उसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस ने गुमानपुरा थाने की ओर जाने वाले सभी रास्तें बैंरिकेडिंग करके सील कर रखे हैं। हथियारों से लैस करके जवानों को तैनात किया हुआ है। जबकि गुमानपुरा थाना, व्यस्तम मोटर मार्केट है। कई तरह का व्यापार धंधा करने वाले व्यापारियों की दुकानें, विभिन्न कंपनियों के छोटे-बडे ऑफिस हैं। थाने के यहां से टीम्बर मार्केट का रास्ता जाता है। ऐसे में इलाके सभी रास्ते बंद कर देने से आमजनता खासी परेशान है। दुकानदारों को कोरोना काल की मार के बाद व्यापार करने में भारी परेशान का सामना बैरिकेडिंग के लगने से करना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत हैं कि बैरिकेडिंग के साथ तैनात पुलिस के जवानों का आमजन के साथ बर्ताव ठीक नहीं हैं। व्यापारी अरूण गर्ग ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने दो लोगों को आगे की शॉप पर कुछ सामान लेने भेजा था। जाते समय पुलिस के जवानों ने उन्हें रोका नहीं। जब वापस सामान लेकर आ रहे थे, दोनों को पुलिस के जवानों ने तीन-तीन थप्पड जड़ दिए। व्यापारी ने एनबीटी को बताया कि पुलिस ने पहले दो दिन रास्ता बंद रहने की बात कही थी। बाद में चार दिन और बढ़ा दिए। जबकि बारिश के मारे धंधा चौपट है, जो कुछ ग्राहक आ रहे हैं। वह भी बैरिकेडिंग के कारण दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे व्यापार चौपट हो रहा हैं। व्यस्तम बाजार होने के कारण जाम के हालात बने हुए हैं। बैरिकेडिंग के यहां लोगों को अपने वाहन लगाकर आना जाना पड़ रहा है। व्यापारी ने कहा कि पुलिस को अपराधी को सुरक्षा देनी है, तो उसे जेल में या कुछ अन्य स्थान पर रखें, व्यापारियों और आमजन को क्यों पुलिस ने परेशान कर रखा है। थाने के सीआई ने कहा उच्चाधिकारियों का है फैसलाथाने के आसपास बैरिकेडिंग क्यों लगा रखी हैं। इस सवाल के साथ एनबीटी ने गुमानपुरा पुलिस थाना के सीआई लखनलाल मीणा से बात की। सीआई ने कहा थाने में हार्डकोर अपराधी गैंगस्टर शिवराज सिंह कड़ी सुरक्षा में रखा हुआ है। सुरक्षा के हिसाब से रास्तों पर बैरिकेडिंग लगा रखी हैं। यह फैसला पुलिस के उच्चाधिकारियों का है। गैंगस्टर रणबीर चौधरी हत्याकांड का आरोपी हैं। पीसी रिमांड चल रहा है। 6 अगस्त को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अगर कोर्ट उसे न्यायिक अभिरक्षा जेल में भेजती है, तो बैरिकेडिंग 6 अगस्त को हटा ली जाएगी। और कोर्ट ने पीसी रिमांड बढ़ाया, तो बैरिकेडिंग रहेगी। गैंगस्टर को बख्तरबंद वाहन में पुलिस लेकर आई कोटागैंगस्टर शिवराज सिंह को राजस्थान पुलिस ने भतरपुर जेल में बंद रख रखा था। रणबीर चौधरी हत्याकांड में 31 जुलाई को उसे गिरफ्तार करके बख्तरबंद वाहन में कोटा पुलिस यहां लेकर आई थी। कोर्ट ने पुलिस को उसे दो दिन के रिमांड पर सौंपा था। रिमांड खत्म होने पर 2 अगस्त को उसे वापस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे फिर 6 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ChquEx
https://ift.tt/3fA2T8g

No comments