Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

तलाक से ठीक पहले IAS टीना डाबी का पोस्ट - "लोग आपके बारे में बात करेंगे, आप वो कीजिए, जो आपको खुशी देता हो"

जयपुरआईएएस टॉपर जोड़ी टीना डाबी (Tina Dabi) और आमिर अत्तहर (Amir Athar) की लव स्टोरी (Love story) का अंत हो गया है। मंगलवार जयपुर की फैमिली ...

जयपुरआईएएस टॉपर जोड़ी टीना डाबी (Tina Dabi) और आमिर अत्तहर (Amir Athar) की लव स्टोरी (Love story) का अंत हो गया है। मंगलवार जयपुर की फैमिली कोर्ट (Family court) ने उनके तलाक (Diverse) की अर्जी को मंजूरी दे दी है। लिहाजा अब टीना डाबी और आमिर अत्तहर कानूनी रूप से अलग हो गए हैं, लेकिन अक्सर अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया के जरिए शेयर करने वाली टीना डाबी का तलाक से कुछ घंटों पूर्व किया गया पोस्ट अब चर्चा में हैं। दरअसल मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेशी से पहले टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल क्वोट पोस्ट किया था ।

आईएएस अफसर और यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2015 (Civil Services Examination, 2015) की टॉपर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) और अतहर आमिर खान (athar aamir khan) के तलाक की अर्जी मंजूर कर ली गई है। इसके साथ ही अब अतहर और टीना की शादी को जयपुर की फैमिली कोर्ट ने शून्य घोषित कर दिया है।


तलाक से ठीक पहले IAS टीना डाबी का पोस्ट - "लोग आपके बारे में बात करेंगे, आप वो कीजिए, जो आपको खुशी देता हो"

जयपुर

आईएएस टॉपर जोड़ी टीना डाबी (Tina Dabi) और आमिर अत्तहर (Amir Athar) की लव स्टोरी (Love story) का अंत हो गया है। मंगलवार जयपुर की फैमिली कोर्ट (Family court) ने उनके तलाक (Diverse) की अर्जी को मंजूरी दे दी है। लिहाजा अब टीना डाबी और आमिर अत्तहर कानूनी रूप से अलग हो गए हैं, लेकिन अक्सर अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया के जरिए शेयर करने वाली टीना डाबी का तलाक से कुछ घंटों पूर्व किया गया पोस्ट अब चर्चा में हैं। दरअसल मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेशी से पहले टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल क्वोट पोस्ट किया था ।



​पोस्ट में लिखा - दुनिया आपके बारे में बात करेगी..
​पोस्ट में लिखा - दुनिया आपके बारे में बात करेगी..

इसमें क्वोट में लिखा था कि “ दुनिया आपके बारे में बात करेगी, आप क्या करते हो , फर्क नहीं पड़ता , आप वहीं कीजिए, जो आपको खुशी देता है। आप अपनी बेस्ट लाइफ जीयें”।



​म्यूचल तौर पर पेश की थी तलाक की अर्जी
​म्यूचल तौर पर पेश की थी तलाक की अर्जी

अतहर आमिर ने 6 महीने पहले जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में म्यूचअल तौर पर तलाक की अर्जी दायर कर दी थी। तलाक की अर्जी के बाद आईएएस आमिर अत्तहर को प्रतिनियुक्ति पर अपने गृह क्षेत्र जम्मू- कश्मीर चले गए हैं। वहीं टीना डाबी जयपुर में वित्त विभाग सचिव के तौर पर कार्यरत है।



3 साल 4 माह बाद हुए अलग टीना-अतहर
3 साल 4 माह बाद हुए अलग टीना-अतहर

दोनों युवा आईएएस अफसरों ने प्रेम विवाह के ढाई वर्ष बाद तलाक की अर्जी लगाई थी। और 3 साल 4 महीने बाद दोनों कानूनी तौर पर एक-दूसरे से अलग हो गए। तलाक की अर्जी के साथ ही दोनों की जोड़ी छह महीने पहले देश-दुनिया में सुर्खियों में छा गई थी।



शादी की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी
शादी की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी

उल्लेखनीय है कि 2018 की आईएएस टॉपर टीना डाबी बेबाकी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती है, उनका यह अंदाज उनके फैंस को भी काफी भाता है। टीना डाबी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट के जरिए अपने फैंस से अपनी फीलिंग शेयर करती है। अपनी लव स्टोरी को लेकर ट्रोलर्स की ओर से घेरे जाने के बाद खुद टीना डाबी ने अपनी शादी के संबंध में लंबा - चौड़ा पोस्ट लिखकर जानकारी दी थी। अपने पोस्ट में टीना ने बेबाकी से लिखा कि मैं आपको अपनी शादी के बारे में बताना चाहूंती हूं। मैंने अत्तहर और मैंने 20 मार्च को जयपुर में शादी कर ली है। यही नहीं इस दौरान उन्होंने शादी समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी ट्रोलर्स को दी थी।



स्पेशल मैरिज एक्ट में की थी शादी
स्पेशल मैरिज एक्ट में की थी शादी

आपको बता दें कि टीना -अत्तहर की शादी के बाद लगातार टीना के धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चा रही। लेकिन बाद में पता चला कि तत्कालीन जयपुर कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के सामने दोनों युवा आईएएस अफसरों ने स्पेशल एक्ट के तहत शादी की। इसमें दोनों ने अपने नाम, धर्म और जाति में कोई परिवर्तन नहीं किया था ।



सोशल मीडिया पर हैं सबसे ज्यादा चर्चित !
सोशल मीडिया पर हैं सबसे ज्यादा चर्चित !

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर टीना डाबी पिछले कुछ सालों से काफी चर्चा में रही है। यूपीएसी टॉप करने से लेकर शादी, फिर तलाक और भीलवाड़ा एसडीएम के तौर पर उनके कार्यों को लेकर उनकी चर्चा रही है। ट्विटर से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम हालांकि उनकी सक्रियता (पोस्ट) ज्यादा नहीं रहती है, लेकिन फिर भी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या मिलियंस में हैं।





from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3fUTOHg
https://ift.tt/3jIi8x9

No comments