जयपुर राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) और जोधपुर ग्रामीण ( Jodhpur)में बुधवार शाम दो अलग-अलग सडक हादसों ( road ) में आठ लोगो की मौ...

जयपुर राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) और जोधपुर ग्रामीण ( Jodhpur)में बुधवार शाम दो अलग-अलग सडक हादसों ( road ) में आठ लोगो की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये। श्रीगंगानगर के घमूडवाली थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दो कारों की भिडंत (Collision between two cars) में पांच लोगो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि घटना सूरतगढ-गंगानगर राष्ट्रीय राज मार्ग (Suratgarh Ganganagar national state highway) मांजूवास की रोही के पास हुई। घायलों को निजी अस्पताल में करवाया भर्ती उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रामधन (25), हेतराम (25), बलतेज सिंह (55), लवलीन कौर (50) सुखजीत सिंह (45) के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार सुबह करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक कार श्रीगंगानगर जा रही थी जबकि दूसरी कार बीकानेर जा रही थी।उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीकानेर जा रही कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कार, सेना का ट्रक और मोटर साइकिल की हुई भिड़त जोधपुर ग्रामीण के बालेसर थाना क्षेत्र के आगोलाई गांव के पास एक अन्य सडक हादसे में कार, सेना के ट्रक और एक मोटर साइकिल की भिडंत में तीन लोगो की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग रामदेवरा से लौट रहे थे। जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रहा सेना का ट्रक हादसे के बाद पलट गया। मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Dgo49D
https://ift.tt/3kwDAG6
No comments