प्रयागराज केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बुधवार को लेकर प्रयागराज पहुंची। केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में पहुंची जन आशीर्वाद यात्...

प्रयागराज केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बुधवार को लेकर प्रयागराज पहुंची। केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा का प्रयागराज में कई जगहों पर स्वागत किया गया। अनुप्रिया पटेल ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपना दल (एस) की चुनावी रणनीति को लेकर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इतना जरूर कहा कि छोटे दलों की अपनी ताकत होती है और बड़े दलों की अपनी ताकत दोनों का अपना महत्व है इसलिए साथ मिलकर चुनाव लड़ने से ही यूपी विधानसभा चुनाव में जीत होगी। केंद्रीयमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना पटेल ने इसे लोकतंत्र के लिए भी अच्छा बताया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के लिए एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित होकर जुटेगा और गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नारा भी दिया कि 'एसपी हाफ, बीएसपी साफ और कांग्रेस का तो कई प्रदेशों से चला आ रहा है जीत का स्विच ऑफ।' केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मोदी के सफल सारथि के तौर पर चला विजय रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से यह विजय रथ अपनी तूफानी गति से लगातार बढ़ता ही जा रहा है और आगे बढ़ता जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश और केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियों की भी गिनाया और आगामी चुनाव में लोगों से जीत का विश्वास दिलाया। केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 की तीसरी लहर की गाइडलाइन पालन करने की अपील प्रयागराज ब्लॉक प्रमुख अरुणेंद्र यादव (डब्बू) ने ब्लॉक जन आशीर्वाद यात्रा का गाजे-बाजे और ब्लॉक प्रमुख डब्बू यादव ने कैबिनेट मंत्री को 30 किलो का माला पहना कर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने अपना दल के संस्थापक जन नेता स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। उन्होंने अपना दल (एस) और भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को यात्रा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद कहा। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन करने की लोगों से अपील भी की। उन्होंने लोगों से तीसरी लहर को देखते हुए कोविड से सुरक्षित रहने के लिए टीका लगवाने की भी अपील की। जन आशीर्वाद यात्रा मऊआइमा से शुरू होकर फूलपुर, हंडिया, सैदाबाद होते हुए शाम करीब 6 बजे ब्लॉक बहादुरपुर पहुंची।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2WaWgCR
https://ift.tt/3mgHup0
No comments