जयपुर पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता () की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे () न...
जयपुर पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता () की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे () ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सादगी और सरलता की मूरत 'पद्म विभूषण' सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। सुषमा जी ने आजीवन राष्ट्रोत्थान और जनसेवा के जो महत्त्वपूर्ण कार्य किए, उनकी बदौलत वे हर हिंदुस्तानी के हृदय में सदैव जीवित रहेंगी।' राजस्थान बीजेपी ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि6 अगस्त 2019 को सुषमा स्वराज का निधन हुआ था। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री समेत उनके फैन्स लगातार सुषमा स्वराज को याद कर रहे हैं। राजस्थान बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी सुषणा स्वराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई है। इसमें कहा गया है कि सौम्यता और सरलता की प्रतिमूर्ति और पद्मविभूषण से सम्मानित, पूर्व विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज जी को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। वसुंधरा राजे ने ऐसे किया दिग्गज नेता को यादराजस्थान की पूर्व सीएम और पार्टी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, 'सादगी और सरलता की मूरत 'पद्म विभूषण' सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।' यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया- ओजस्वी वक्ता, सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्तियूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ओजस्वी वक्ता, सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, पद्म विभूषण से सम्मानित भारत की पूर्व विदेश मंत्री पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्रहित और जन सेवा को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।' 67 साल की उम्र में सुषमा स्वराज का हुआ निधनपूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्त, 2019 को 67 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। सुषमा हरियाणा सरकार में सबसे युवा मंत्री बनीं। वह दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री और बीजेपी की पहली महिला प्रवक्ता थीं। साल 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री की जिम्मेदारी संभाली। साल 1998 में जब बीजेपी फिर सत्ता में आई तो वह कैबिनेट मंत्री बनीं। सात बार संसद की सदस्य और तीन बार विधानसभा की सदस्य रहीं। साल 2009 से 2014 तक लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने प्रभावी भूमिका निभाई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2X29Ete
https://ift.tt/2VwFBsP
No comments