Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अब हरियाणा में भी डेंगू हुआ जानलेवा, पलवल में बुखार से 10 लोगों की मौत ने डराया

पलवला उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा में वायरल फीवर का कहर बरपने लगा है। पलवल में बुखार से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। गांवों से लगातार म...

पलवला उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा में वायरल फीवर का कहर बरपने लगा है। पलवल में बुखार से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। गांवों से लगातार मौत होने की खबरें आने लगी हैं। पलवल शहर और हथीन में बुखार से कई लोगों की मौत हो गई हैं। इन मौतों को लेकर जिले के लोगों में दहशत है। इन्हें डेंगू के कारण हुई मौतें बताया जा रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि जिले में डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है। जिले में डेंगू का 1 और मलेरिया के 3 मामले हैं और उनकी जांच की जा रही है। उधर, जिले की निजी लैब में डेंगू के मामलों की खूब पुष्टि हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उनकी रिपोर्ट को सही नहीं मान रहा है। डेंगू जैसे लक्षण वाले आ रहे केस कई गांव में बीते 1 महीने से डेंगू जैसे लक्षण वाले दर्जनों मरीज देखे जा रहे हैं। जिले के रुंधी गांव में फैले बुखार की जांच में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हैं। लोगों का आरोप है कि गांव में बड़ी संख्या में लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। चिल्ली गांव में 6 बच्चों की मौत प्राइवेट लैब और फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल की डिस्चार्ज समरी भी है, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई है। शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय अंकित सहरावत, हथीन के वॉर्ड-11 में 50 वर्षीय महिला की मौत, शेखपुरा में एक युवक की मौत और हथीन के चिल्ली गांव में 6 बच्चों की रहस्यमय बुखार से मौत हो चुकी है। दो मरीजों में डेंगू के पुष्टि परिजनों का कहना है कि मृतकों को पहले बुखार आया, जिसके बाद वह उन्हें लेकर निजी अस्पताल गए और फिर अचानक उनकी मृत्यु हो गई। प्राइवेट लैब संचालक ने बताया है कि अभी तक डेंगू के 2 मरीजों की पुष्टि हुई है। लैब की तरफ से 2 मामलों की रिपोर्ट सरकारी अस्पताल को भेजी गई है। 74 टीमें घर-घर कर रही जांच जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजीव बातिश का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में युद्धस्तर पर डेंगू और मलेरिया को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। पूरे जिले में 74 टीमें काम कर रहीं हैं और 18 हेल्थ इंस्पेक्टर काम कर रहे हैं। टीमें घर-घर जाकर जांच कर रहीं हैं। अब तक डेंगू का एक मामला और मलेरिया के तीन मामले सामने आए हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/38WYPeu
https://ift.tt/3BT50gi

No comments