Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! राजधानी-शताब्दी एक्सप्रेस की तरह ये नौ गाड़ियां भी 130 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी

भोपाल रेलवे ट्रेनों (Train Speed News Update) की गति बढ़ाने पर लगातार जोर दे रही है। राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस की तरह भोपाल रेल मंडल भ...

भोपाल रेलवे ट्रेनों (Train Speed News Update) की गति बढ़ाने पर लगातार जोर दे रही है। राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस की तरह भोपाल रेल मंडल भी नौ गाड़ियां 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। बीना-इटारसी रेलखंड पर नौ जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे होगी। इसके लिए बीना-भोपाल-इटारसी रेल खंड पर गाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे ट्रैक में व्यापक सुधार किया गया है। ट्रैक में अधिकाधिक थिक वेब स्विच का उपयोग किया गया है। सिग्नल प्रणाली को आधुनिक बनाया गया है। सभी उपकरणों की नियमित तरीके से जांच की जा रही है। इसके बाद भोपाल मंडल के बीना-इटारसी रेल खंड पर यात्री गाड़ियों को 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने की अनुमति मुख्यालय से प्राप्त होने के बाद, यहां से होकर चलने वाली हाई स्पीड सुपरफास्ट राजधानी, शताब्दी और दुरंतो को 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाया जा रहा है। 130 किमी की रफ्तार से ये गाड़ियां चलेंगी इसी कड़ी में मंडल से होकर गुजरने वाली नौ जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ियों को भी इटारसी-बीना रेल खंड पर अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने अनुमति मुख्यालय से मिल गई है।
  • गाड़ी संख्या 02143/02144 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 02597/02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 05015/05016 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 02277/02278 तिरुपति-जम्मूतवी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 02107/02108 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 02161/02162 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट साप्ताहिक लश्कर एक्सप्रेस स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 01073/01074 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 04071/04072 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 06011/06012 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल शामिल हैं।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि अभी तक बीना-भोपाल-इटारसी रेल खंड पर इन यात्री गाड़ियों को अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की गति से चलाया जा रहा था। यात्री गाड़ियों की गति 130 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाने का कार्य सबसे पहले भोपाल मंडल ने बीना-भोपाल-इटारसी रेल मार्ग पर किया है। अब गाड़ियों की गति बीना-इटारसी रेल खंड पर बढ़ जाने से यात्रा समय की बचत होगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3C7NvJ4
https://ift.tt/2YVjBK5

No comments