गोरखपुर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राप्ती-रोहिन, सरयू और गोर्रा में आई उफान को देखकर किनारे के गांवों के लोग दहशत में हैं। इन नदियों के ...

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राप्ती-रोहिन, सरयू और गोर्रा में आई उफान को देखकर किनारे के गांवों के लोग दहशत में हैं। इन नदियों के साथ ही आमी भी जमकर तबाही मचा रही है। गुरुवार को बाढ़ के पानी के दबाव की वजह से भरवलिया-बसावनपुर रिंग बांध टूट गया। पानी के दबाव की वजह से जिले के बंधों में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर रिसाव हो रहा है। झंगहा-बरही मार्ग पर पानी चढ़ गया है, जबकि हरपुर-भीटी मार्ग तथा रामजानकी मार्ग पर भी बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर पहले बड़े वाहनों को आने-जाने से रोक दिया गया है। गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर कालेसर के पास भी दोपहर में रिसाव होने लगा, जिसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि रिसाव पर काबू पा लिया गया है। नदियों में आई उफान की वजह से जिले के 243 गांव प्रभावित हो गए हैं। इन गांवों की तकरीबन सवा दो लाख आबादी मुश्किल में हैं। बाढ़ से घिर गांवों के लोग अपने पशुओं को लेकर बंधों पर आ गए हैं। जरूरी सामान भी बाहर निकाल रहे हैं। गांवों के बाढ़ के पानी से घिर जाने की वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद के लिए 350 से अधिक नावें लगा दी है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित गांवों में राहत सामग्री वितरित कराई जा रही है। तेजी से बढ़ रहा नदियों का जल स्तर राप्ती-रोहिन, सरयू और गोर्रा के पानी का दबाव बंधों पर इस कदर है कि दो दर्जन से अधिक स्थानों पर रिसाव हो रहा है। गगहा क्षेत्र में भरवलिया-बसावनपुर रिंग बांध टूट जाने की वजह से आधा दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो गए हैं। बड़हलगंज इलाके में राम-जानकी मार्ग पर राप्ती और सरयू की बाढ़ के दबाव के कारण स्थिति खतरनाक हो गई है। प्रशासन ने बड़े वाहनों के आवागमन को रोक दिया है। गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर पहले ही बड़े वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। झंगहा-बरही मार्ग पर पानी चढ़ जाने के कारण दोआबा के 52 गांवों के लोग दहशत में हैं। गगहा इलाके में बंधों में हो रहे रिसाव की वजह से ग्रामीण बुरी तरह डर गए हैं। रात भर जाग-जागकर बंधों की रखवाली कर रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zJhzdd
https://ift.tt/3yHDHDI
No comments