Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

खुशखबरी , रेलवे 25 से 27 सितंबर तक चलायेगा रीट अभ्यार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें, जाने शैड्यूल

अर्जुन अरविंद कोटा/ जयपुर । राजस्थान में 26 सितंबर को रीट परीक्षा हैं। 31 हजार शिक्षक पदों के लिए 16 लाख आवेदन आये। दो पारियों में करीब ...

अर्जुन अरविंद कोटा/ जयपुर । राजस्थान में 26 सितंबर को रीट परीक्षा हैं। 31 हजार शिक्षक पदों के लिए 16 लाख आवेदन आये। दो पारियों में करीब 26 लाख स्टूडेंट्स का एग्जाम देने का अनुमान हैं। ऐसे में एग्जाम सेंटर तक स्टूडेंट्स बड़े सुकून से पहुंचे। लिहाजा उनकी सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भी खास कदम उठाया है। राजस्थान में रेलवे रीट परीक्षार्थियों को बड़ी राहत देते हुए 25 सितंबर से 27 सितंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने विभिन्न दिशाओं में रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है । इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों में कोटा-डहर का बालाजी (जयपुर)- कोटा के बीच 2-2 फेरे के अलावा कोटा से झालावाड़ सिटी, झालावाड़ सिटी से जयपुर 1-1 फेरा चलाई जाएगी । साथ ही जयपुर से कोटा 1 फेरा, कोटा-बारां-कोटा दोनों दिशाओं में 2-2 फेरे परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन परीक्षा स्पेशल ट्रेनों में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है। 1- 09819/09820 कोटा-डहर का बालाजी-कोटा रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन कुल 4 फेरे गाड़ी संख्या 09819 कोटा से डहर का बालाजी (जयपुर) 25 एवं 26 सितंबर को कोटा से शाम 7.20 बजे प्रस्थान करके, लाखेरी से 8.07 बजे, इंद्रगढ़ से 8.25 बजे, सवाईमाधोपुर से रात्रि 9.35 बजे प्रस्थान करके, वनस्थली निवाई से 10.32 बजे, दुर्गापुरा से 11.29 बजे प्रस्थान करके जयपुर मध्यरात्रि में 12.30 बजे पहुंचेगी। उसके बाद डहर का बालाजी मध्यरात्रि में 12.45 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09820 डहर का बालाजी से कोटा 26 एवं 27 सितंबर को डहर का बालाजी से मध्यरात्रि में 1.30 बजे रवाना होकर, जयपुर से 2 बजे, दुर्गापुरा से 2.13 बजे, वनस्थली निवाई से 2.55 बजे, सवाईमाधोपुर से तड़के 4.45 बजे, इंद्रगढ़ से 5.12 बजे, लाखेरी से 5.27 बजे प्रस्थान करके, कोटा सुबह 6.35 बजे पहुंचेगी । इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच रहेंगे । 2. गाड़ी संख्या 09822 कोटा से झालावाड़ सिटी रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन एक फेरा गाड़ी संख्या 09822 कोटा से झालावाड़ सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर को कोटा से शाम 6.45 बजे प्रस्थान करके डकनिया तलाव से 7.02 बजे प्रस्थान करके, रामगंजमंडी से 7.52 बजे रवाना होकर, झालावाड़ सिटी रात्रि 8.30 बजे पहुंचेगी । 3. गाड़ी संख्या 09817 झालावाड़ सिटी से जयपुर एक फेरा और 09818 जयपुर से कोटा रीट परीक्षा स्पेशल एक फेरा गाड़ी संख्या 09817 झालावाड़ सिटी से जयपुर 26 सितंबर को झालावाड़ सिटी से रात्रि में 9 बजे प्रस्थान करके रामगंजमंडी से 9.37 बजे, डकनिया तलाव से रात्रि में 10:24 बजे, कोटा से 10:45 बजे, लाखेरी से 11:32 बजे, इंद्रगढ़ से 11:47 बजे, सवाई माधोपुर से मध्य रात्रि में 1:00 बजे बनस्थली निवाई से मध्य रात्रि में 02:04 बजे, दुर्गापुरा से 3:01 बजे प्रस्थान करके जयपुर मध्यरात्रि में 3:30 बजे पहुंचेगी । इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 09818 जयपुर से कोटा 27 सितंबर को जयपुर से तड़के 4 बजे प्रस्थान करके दुर्गापुरा से 4:14 बजे बनस्थली निवाई से 5:10 बजे, सवाई माधोपुर से 6:40 बजे, इंद्रगढ़ से प्रातः 7:07 बजे, लाखेरी से 7:22 बजे, प्रस्थान करके कोटा जंक्शन प्रातः 8:15 बजे पहुंचेगी । 4-09826/09825 कोटा-बारां-कोटा रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन कुल 4 फेरे गाड़ी संख्या 09825 कोटा से बारां 25 सितंबर और 26 सितंबर को 2 फेरे चलाई जाएगी । यह गाड़ी कोटा से दोपहर 12:50 बजे प्रस्थान करके दोपहर 1:45 बजे बारां पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09826, 25 एवं 26 सितंबर को बारां से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करके कोटा दोपहर 3:10 बजे आएगी । रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें ।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AyWbYQ
https://ift.tt/3kwGcVj

No comments