Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे फेज में आज 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग, इन बातों का रखें ध्यान

पटना () में दूसरे फेज के लिए आज वोटिंग होगी। इस बार 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य निर्वाचन आ...

पटना () में दूसरे फेज के लिए आज वोटिंग होगी। इस बार 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ प्रशासन ने वोटिंग को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम पांच बजे तक चलेगी। इस दौरान पांच बजे तक बूथ अगर वोटर मौजूद रहेंगे तो समय आगे भी बढ़ सकता है। पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों में आज मतदान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पालीगंज प्रखंड में बुधवार को वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायतीराज व्यवस्था के तहत छह पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। प्रखंड के 23 पंचायतों के 706 विभिन्न पदों पर 2384 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। द्वितीय चरण में मतदान के दौरान एक लाख 71 हजार 315 मतदाता प्रखंड के 334 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। औरंगाबाद में भी वोटिंग को लेकर खास तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, 6 पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच के पदों पर बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराया जाएगा। 4 पद जिनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए ईवीएम से मतदान कराया जाएगा। औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड की कुल 25 पंचायतों में आज मतदान होंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 34 जिलों के इन 48 प्रखंड में आज होगी वोटिंग पटना : पालीगंज मुजफ्फरपुर : मड़वन, सरैया वैशाली : हाजीपुर रोहतास : रोहतास, नौहट्टा नालंदा : थरथरी, गिरियक कैमूर : दुर्गावती बक्सर : राजपुर भोजपुर : पीरो गया : टिकारी, गुरारू नवादा : कोआकोल औरंगाबाद : नबीनगर कटिहार : कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा अररिया : भरगामा बेगूसराय : भगवानपुर जहानाबाद : घोषी अरवल : अरवल सारण : मांझी सिवान : सिवान सदर गोपालगंज : विजयीपुर मोतिहारी : मधुबन, फेनहारा, तेतरिया बेतिया : चनपटिया सीतामढ़ी : चोरौत, नानपुर दरभंगा : बेनीपुर, अलीनगर मधुबनी : पंडौल, रहिका समस्तीपुर : ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर सुपौल : प्रतापगंज सहरसा : कहरा मधेपुरा : मधेपुरा पूर्णिया : बनमनखी खगड़िया : जि.प.नि.क्षे.17 और 18 मुंगेर : टेटियाबंबर जमुई : ई. अलीगंज भागलपुर : जगदीशपुर बांका : बांका


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3uip8pz
https://ift.tt/3uxHoLT

No comments