पटना बिहार में पंचायत चुनाव के बीच बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट ...

पटना बिहार में पंचायत चुनाव के बीच बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए उप चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। कोरोना के चलते इसी साल 9 मई को तनवीर अख्तर का निधन हो गया था। तनवीर अख्तर हाल ही में कांग्रेस से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में आए थे। उनका कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक था। इस वजह से यह सीट खाली हो गई है। तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे। निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया है कि बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन पत्र 22 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। 23 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 27 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले पाएंगे। अगर आवश्यकता हुई तो 4 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी। 4 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान का वक्त तय किया गया है। उसी दिन शाम 5 बजे से वोटों की गिनती होगी। 6 अक्टूबर के पहले चुनाव प्रक्रिया हर हाल में पूरा किया जाना है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nfMiey
https://ift.tt/3hdkvrq
No comments