Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ये नोएडा है! कार में बनाया बंधक, 50 मिनट 8 थाना क्षेत्रों में घूमे, लूटे 1.69 लाख

नोएडा नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास स्थित बस स्टैंड से पिता-पुत्र को कार में लिफ्ट देकर बंधक बनाने और हथियार के बल पर 1.69 लाख रुपये ल...

नोएडा नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास स्थित बस स्टैंड से पिता-पुत्र को कार में लिफ्ट देकर बंधक बनाने और हथियार के बल पर 1.69 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता पुत्र मैनपुरी जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। कार में सवार 4 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लूटपाट के बाद बदमाश जेवर टोल प्लाजा से पहले पिता पुत्र को कार से फेंककर फरार हो गए। वारदात 16 सितंबर की सुबह में हुई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस जांच की बात कह कर उन्हें वापस भेज देते थी। कई बार थाने का चक्कर लगाने और काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने लूट की वारदात को चोरी में दर्ज किया है। मैनपुरी जाने के लिए निकले थे पिता-पुत्र 16 सितंबर को सुबह जेजे कॉलोनी मदनपुर खादर कालिंदी कुंज के रहने वाले पिता-पुत्र मैनपुरी जाने के लिए सवारी गाड़ी का इंतज़ार कर रहे थे। तभी कार सवार 4 बदमाशों ने उन्हें लिफ्ट देकर कार में बैठा लिया। जिसके बाद रास्ते में बदमाशों ने पिता-पुत्र को हथियार के बल पर उन्हें बंधक बना लिया और उनसे एक लाख 69 हज़ार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ितों को जेवर टोल प्लाजा से पहले फेंककर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर शुरू कर दी है। बस स्टैंड पर कर रहे थे इंतजार पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, मदनपुर खादर (दिल्ली) निवासी इकरार अली (40) ऑटो चालक हैं। वह 16 सितंबर को अपने पिता सोहराब अली के साथ मैनपुरी जाने के लिए महामाया फ्लाईओवर के पास स्थित बस स्टैंड पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब 7:40 पर एक कार उनके पास आकर रुकी। कार में सवार थे चार लोग कार में चालक समेत चार लोग सवार थे। कार सवार लोगों ने पूछा कि कहां जाना है। उन्होंने बताया कि उन्हें मैनपुरी जाना है। इस पर चालक ने आगरा तक दोनों को छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया। पीड़ित के मुताबिक, कुछ दूर चलने के बाद कार सवार बदमाशों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी और हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। पीड़ित इकरार ने बताया वे जमीन खरीदने के लिए मैनपुरी जा रहे थे। उनके पास 1 लाख 19000 रुपये नकद रखे थे, जिसे बदमाशों ने लूट लिए। इसके बाद इकरार को डरा कर उनसे उनका एटीएम कार्ड लेकर पिन नंबर भी ले लिया। इसके बाद परी चौक के पास अंसल सोसायटी में एटीएम से दो बार में 50 हजार रुपये उनके खाते से निकाल लिए। बुजुर्ग को सरिया से पीटने का आरोप घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने सुबह करीब 8:30 पर जेवर टोल से पहले फलैंदा पुल के पास पिता-पुत्र को फेंक कर बदमाश भाग गए। पीड़ित इकरार ने बताया कार में बैठाने के बाद बदमाश उन्हें और उनके पिता को सरिया से मारते रहे। उसी सरिया का दूसरा भाग जो नुकीला था उसे हमारे पेट में लगाकर पैसे और एटीएम कार्ड का पिन नंबर ले लिया। 50 मिनट तक आठ थाना क्षेत्र में घूमते रहे बदमाश पिता-पुत्र को बंधक बना बदमाश थाना सेक्टर 39, थाना सेक्टर-49, थाना फेज-2, थाना सूरजपुर, थाना नॉलेज पार्क, थाना बीटा-2, थाना दनकौर और थाना जेवर समेत आठ थाना क्षेत्र से गुजरे। उनके पास हथियार थे। कार में पिता पुत्र से मारपीट कर रहे थे। इस दौरान कहीं भी पुलिस को भनक नहीं लगी। कहीं चेकिंग भी नहीं हो रही थी। पीड़ित को करीब 50 मिनट तक कार में बंधक बनाए रखा। ऐसे में पुलिस की सतर्कता और गश्त पर सवार उठ रहा है। शिकायत दर्ज करने में किया टालमटोल पीड़ित इकरार ने बताया जब सुबह उनके साथ लूटपाट हो गई तो वह शिकायत दर्ज कराने के लिए सेक्टर 39 थाना पुलिस के पास पहुंचे। वहां पर पुलिस ने जांच की बात कहकर उनकी शिकायत नहीं लिखी। पीड़ित ने बताया इसके लिए वह लगातार थाने आ रहे थे। 22 सितंबर को किसी तरह से पीड़ित की शिकायत दर्ज की गई। शिकायत दर्ज करने के बाद भी पीड़ित ने बताया उसकी शिकायत लूट की धारा में न दर्ज कर चोरी की धाराओं में दर्ज की गई है। बेखौफ हो गए हैं बदमाश 15 सितंबर : सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में चालक को नशीला पेय पिलाकर चार बदमाश कैब लूट कर फरार हो गए। 24 अगस्त : फेस 2 थाना क्षेत्र में एक कंपनी में डकैतों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट की


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/39zsQBC
https://ift.tt/3zDsYdG

No comments