उदयपुर/जयपुर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को तौलने के 56 साल पहले इकट्ठा किया गया सोना सोमवार को आखिरकार सीजीएसटी को मिला। यह स...

उदयपुर/जयपुर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को तौलने के 56 साल पहले इकट्ठा किया गया सोना सोमवार को आखिरकार सीजीएसटी को मिला। यह सोना उदयपुर कलेक्टर के पास रखा हुआ था। इसका वजन पूर्व में 56 किलो सोना बताया जा रहा था। लेकिन सोमवार को तौल के बाद इसका वजर 67 किलो 800 ग्राम निकला। हालांकि कोर्ट के आदेशों के साथ दस्तावेजों के मुताबिक जांच पड़ताल के बाद रात 12 सीजीएसटी टीम को इसमें से 64 किलो सोने के आभूषण और बिस्किट सौंप दिए गए। 11.800 किलो सोना ज्यादा मिला पूर्व में बताया जा रहा था कि उदयपुर में रखे सोने का वजन 56 किलो है। हालांकि सोमवार को वजन करने पर यह 67 किलो 800 ग्राम निकला। हालांकि सोने में से 3 किलो 200 ग्राम सोने के बिस्किट को दस्तावेजों पर लिखे शब्दों का अंतर आने पर उदयपुर ही छोड़ दिया गया। शेष लेकर सीजीएसटी की टीम रवाना हुई। शेष रहे 3 किलो 200 ग्राम सोने को लेकर अब फिर से कोर्ट में अपील की जाएगी। देर रात तक भारी सुरक्षा व्यवस्था कोर्ट के आदेश पर सोना सोमवार को दिया जाना था। इस दौरान सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े रखे गए।सोने की सुपूर्दगी यानी रात 12 तक माल खाने के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। देर रात सीजीएसटी अधिकारियों की रवानगी तक यहां सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रही। सीजीएसटी टीम सोना लेकर रवाना होने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी राहत की सांस ली। हालांकि सुरक्षा कारणों से यह जानकारी नहीं है कि सोना लेकर सीजीएसटी टीम कहां गई है। क्या है पूरा मामला? 56 वर्ष पूर्व 1965 में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को तौलने के लिए उदयपुर में सोना इकट्ठा किया गया। इसका वजन 56 किलो बताया गया। तब से यह सोना उदयपुर कलेक्टर के पास रखा हुआ था। अब 56 साल बाद कोर्ट के आदेश पर यह सोना सरकार को मिला है। इस की वर्तमान बाजार कीमत करीब 30 करोड़ बताई जा रही है। पूर्व पीएम शास्त्री को तौलने की कहानी1965 में लाल बहादुर शास्त्री को तौलने के लिए एक व्यापारी गणपत नाम के शख्स ने सोना इकट्ठा किया था। लेकिन 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में शास्त्री की मौत हो गई। इसके बाद यह सोना जिला कलेक्टर ने जब्त कर लिया। 1982 में यह सोना उदयपुर जिला कलेक्टर मालखाना में रखा गया और तब से अब तक वहीं रखा रहा। इससे पहले सोना वापस पाने के लिए कोर्ट में याचिका लगीं और सुनवाई भी हुई लेकिन कोर्ट ने सोना लौटाने की अर्जी खारिज कर दी। अब कोर्ट के आदेश पर सोना सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स के पास रखा गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3tBOAGf
https://ift.tt/3k7UHiv
No comments