आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और उनकी बहन शर्मिला के बीच इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि आठ जुलाई के बाद दोनों ...
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और उनकी बहन शर्मिला के बीच इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि आठ जुलाई के बाद दोनों के संबंध तब से बिगड़ गए हैं जब उनकी बहन वाई एस शर्मिला ने भाई के समर्थन और उनकी इच्छा के बिना तेलंगाना में अपनी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) बना ली है। तब से दोनों भाई-बहन के रिश्ते में एक दूरी आ गई है।
इसकी एक झलक गुरुवार को भी देखने को मिली, जब जगनमोहन के पिता और कांग्रेस के पूर्व सीएम वाई एस राजशेखर रेड्डी की 12वीं पुण्यतिथि थी। मुख्यमंत्री की मां वाई एस विजयलक्ष्मी ने इस दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। हर पार्टी से लगभग तीन सौ लोग कार्यक्रम में बुलाए गए थे। लोगों के लिए हैरानगी की बात यह थी कि जगनमोहन रेड्डी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, जबकि शर्मिला अपनी मां के साथ पूरे कार्यक्रम के दौरान रहीं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के इस सभा में नहीं पहुंचने से उनकी मां बहुत दुखी हुईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले मुख्यमंत्री अपनी मां विजयम्मा और बहन शर्मिला के साथ आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के इडुपुलापाया में वाईएसआर घाट पर अपने पिता को श्रद्धांजलि देने गए थे। वे चालीस मिनट तक साथ रहे लेकिन रिश्तों में ठंढापन साफ झलक रहा था।
No comments