Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

फ्लाइट से चोरी करने आता था इंटरनेशनल चोर, जयपुर पुलिस ने चलती ट्रेन रुकवाकर कानपुर से किया गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

जयपुर प्रदेश की जयपुर कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने यहां सूने मकानों, ज्वैलरी शोरुमों में करोड़ों रुपए की चोरी कर भागन...

जयपुरप्रदेश की जयपुर कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने यहां सूने मकानों, ज्वैलरी शोरुमों में करोड़ों रुपए की चोरी कर भागने वाले शातिर नकबजन को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कानपुर में चलती ट्रेन को रुकवाकर आरोपी को धरदबोचा। उसे बुधवार को जयपुर लेकर आए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया नकबजन फ्लाइट और ट्रेन से जयपुर पहुंचकर बड़ी वारदातों को अंजाम देता था। इसके बाद वह इन्हीं से शहर छोड़कर बिहार भाग जाता था। बिहार का रहने वाला है शख्स पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद रजाक उर्फ कुदुस उर्फ मोहम्मद जमीरउद्दीन (33) है। वह बिहार जिले में कटिहार जिले में आबादपुर का रहने वाला है। पिछले लंबे समय से बांग्लादेश में दिनाजपुर में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार संबंंधित शख्स ने जयपुर में की गई वारदातों में अंजाम दिया है। वारदातों के दौरान सीसीटीवी फुटेज में हुलिया सामने आने पर आरोपी की पहचान हुई। तब से पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। जयपुर में कई बड़ी वारदातों को दे चुका है अंजामपुलिस सूत्रों ने बताया आरोपी ने जयपुर में शास्त्री नगर में रहने वाले सलीम नाम के व्यक्ति के घर को रूकने का ठिकाना बना रखा था। जयपुर में सलीम के खिलाफ जालूपुरा, नाहरगढ़, कोतवाली और माणकचौक थाने में सात मुकदमे दर्ज है। वहीं आरोपी शख्स भी कई मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार उसने 5 अगस्त 2019 को चौड़ा रास्ता में पालीवालों की गली में एक ऑफिस में ताले तोड़कर करीब 11.70 लाख रुपए और दो चांदी के सिक्के तिजोरी से चुरा लिए थे। तब सेक्टर 4, मालवीय नगर निवासी प्रवीण कुमार जैन ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया था। बांग्लादेशी महिला से की शादी, वहीं फरारी काटता रहा पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रजाक उर्फ जमीर ने बांग्लादेशी महिला से विवाह कर लिया था। उसने पासपोर्ट भी बनाया लिया। इससे वह जयपुर में वारदात के बाद बांग्लादेश चला जाता था। वहीं, फरारी काटता था। इससे वह पुलिस से बचता रहा। पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम, की आरोपी चोर की पहचान पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरी की वारदातें सामने आने के बाद कोतवाली एसीपी मेघचंद मीणा, थानाप्रभारी विक्रम सिंह चारण के सुपरविजन में स्पेशल टीम गठित की गई। इसमें एएसआई विष्णु दयाल पूनियां, हैडकांस्टेबल सुरेंद्र यादव को शामिल किया। पुलिस ने चौड़ा रास्ता, अजमेरी गेट, किशनपोल बाजार, जालुपूरा, संजय सर्किल, माणकचौक, नाहरगढ़ इलाकों में सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इनमें अकेले नजर आने वाले बदमाश की पहचान मोहम्मद रजाक के रुप में हुई। इनमें वह सफेद लूंगी और बनियान में नजर आया। ऐसे पकड़ा गया आरोपी मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हैडकांस्टेबल सुरेंद्र को पता चला कि मोहम्मद रजाक ट्रेन में पत्नी व बच्चों के साथ बांग्लादेश भाग रहा है। तब जयपुर पुलिस ने उत्तरप्रदेश रेलवे पुलिस से संपर्क किया। वहां पुलिस ने ट्रेन को एक स्टेशन पर रुकवाया। लेकिन फर्जी नाम व पता बताकर रजाक उर्फ जमीर निकल गया। इसके बाद उसे कानपुर रेलवे स्टेशन पर दोबारा पकड़ा गया। तब तक जयपुर से रवाना हुई पुलिस टीम कानपुर पहुंची। रजाक उर्फ जमीर को पकड़कर जयपुर ले आई। यहां उससे गहनता से पूछताछ चल रही है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3u21NIC
https://ift.tt/3lUzCaT

No comments