Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

वाह! मुस्लिम महिला ने बनाई भगवान कृष्ण के बाल रूप की तस्वीर, मंदिर में मिली जगह

पथानमथिट्टा/कोझिकोड केरल के कोझिकोड की रहने वाली 28 वर्षीय मुस्लिम महिला की बनाई हुई भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की एक पेंटिंग चर्चा का वि...

पथानमथिट्टा/कोझिकोड केरल के कोझिकोड की रहने वाली 28 वर्षीय मुस्लिम महिला की बनाई हुई भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की एक पेंटिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। पथानमथिट्टा जिले में पंडालम के पास उलानाडू में स्थित श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर में लगी मूर्ति के समक्ष जसना की बनाई तस्वीर को सुपुर्द कर दिया गया। इस तस्वीर को 'उन्नी कन्नन' नाम दिया गया है, जिसका मलयालम में अर्थ कृष्ण का बाल रूप होता है। जसना दो बच्चों की मां हैं। खुद तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी होने की वजह से मां-बाप उन्हें बचपन में कन्ना कहकर बुलाते थे, जिसका मतलब प्रिय बच्चा या फिर कृष्ण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जसना पिछले 5-6 सालों से भगवान कृष्ण की पेंटिंग बना रही हैं। लेकिन रविवार को सपना पूरा हो गया, जब उनकी बनाई पेंटिंग को मंदिर के अंदर भगवान की मूर्ति के बगल में जगह मिली। रोजाना की तरह नमाज अदा करने के बाद जसना मंदिर पहुंचीं। उन्होंने कहा, 'मैं उलानाडू मंदिर के अधिकारियों के व्यवहार से बहुत प्रभावित हुई। पुजारियों ने मूर्ति पर तुसली की माला चढ़ाने के बाद पूजा भी किया।' जसना को कृष्ण की मूर्ति बनाने के लिए मायके के कुछ सदस्यों की तरफ से विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन पति इस काम में साथ खड़े रहे। जसना की बनाई पेंटिंग सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी। उन्होंने बताया, 'पहले में पेंटिंग वगैरह नहीं बना पाती थी। स्कूल में मैप बनाने में भी समस्या होती थी। लेकिन कुछ साल पहले घर में गिरने की वजह से बेडरेस्ट के दौरान एक दिन पेपर में कृष्ण की तस्वीर दिखी। तबसे कोशिश शुरू की और छोटी-मोटी पेंटिंग्स बनाकर दोस्तों को गिफ्ट किया करती थी।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/39T3a2N
https://ift.tt/3F490N8

No comments