Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भारत बंद में गाजियाबाद शहर अलर्ट, कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन

गाजियाबाद किसानों की ओर से आज बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने जिले के विभिन्न रूटों ट्रैफिक डायवर्ट करने का फैसला किया है। डिप्टी...

गाजियाबाद किसानों की ओर से आज बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने जिले के विभिन्न रूटों ट्रैफिक डायवर्ट करने का फैसला किया है। डिप्टी एसपी के. पी. पांडे के अनुसार, भारत बंद के दौरान सड़क पर वाहनों से निकलने वालों को परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। डायवर्जन के तहत डासना पेरिफेरल के लिए हापुड़ और गाजियाबाद सिटी से पेरिफेरल पर ट्रैफिक नहीं आ सकेगा। यह ट्रैफिक डासना और नोएडा होकर जाएगा। इसी प्रकार नोएडा से आने वाला ट्रैफिक सिटी की ओर से उतरकर एनएच-9 के रास्ते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर गुजरेगा। बिजलीघर के सामने से हापुड़ रोड पर सीबीआई अकैडमी की और आने के लिए पुराने बस अड्डे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक आरडीसी फ्लाईओवर से उतरकर राजनगर सेक्टर-2 से अल्ट सेंटर से होते हुए बिजलीघर के सामने से एनडीआरएफ के रास्ते हापुड़ की ओर जाएगा। वहीं हापुड़ रोड पर गोविंदपुरम की तरफ से आने वाला ट्रैफिक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप व इनकम टैक्स ऑफिस से बाएं मुड़कर शास्त्री नगर रामलीला मैदान, पुराने बस अड्डे की ओर जा सकेगा। हापुड़ जाने के लिए यहां से जाएं बम्हेटा की ओर से आने वाले ट्रैफिक डायमंड तिराहा की ओर से लाल कुआं की तरफ गुजरेगा। जो नेहरू नगर होते हुए शहर की तरफ आ सकेगा। राजनगर एक्सटेंशन चौराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक बिजली घर से इनकम टैक्स ऑफिस कमला नेहरू नगर के रास्ते से हापुड़ निकल सकेगा। दुहाई से पेरिफेरल पर डासना नहीं जा सकेंगे मुरादनगर दुहाई पेरिफेरल टोल प्लाजा की ओर जाने के लिए मेरठ की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पेरिफेरल पर नहीं आ सकेगा। इस ट्रैफिक को एलटी चौराहे से होते हुए मेरठ तिराहे की ओर निकाला जाएगा। बागपत की ओर से आने वाले ट्रैफिक दुहाई पेरीफेरल से नीचे उतारकर एएलटी चौराहे से होकर गुजरेगा। जबकि दुहाई से पेरिफेरल पर कोई भी वाहन डासना की ओर नहीं जा सकेंगे। गाजियाबाद से मेरठ की ओर इस तरफ से जाएं मोदीनगर राज चौपला की ओर जाने के लिए मेरठ की ओर से आने वाले ट्रैफिक को परतापुर मेरठ से ही एक्सप्रेस वे पर मोड़ दिया जाएगा। मेरठ की ओर से आने वाले अन्य ट्रैफिक को कादराबाद मोदीनगर से मेरठ की ओर भेजा जाएगा। जबकि गाजियाबाद शहर की तरफ से मेरठ की ओर जाने वाले वाहनों को मुरादनगर गंग नहर से निवाड़ी की ओर निकाला जाएगा। लोनी बॉर्डर से दिल्ली जाने के लिए लोनी बॉर्डर इंदिरापुरी के लिए लोनी बॉर्डर की तरफ से दिल्ली की ओर से आने वाले ट्रैफिक को लोनी तिराहा, टीला मोड़, भोपुरा होकर दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। जबकि यूपी गेट के लिए दिल्ली की ओर से आने वाला ट्रैफिक वाया महाराजपुर, सीमापुरी, तुलसी निकेतन से होते हुए निकलेगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ia0AtS
https://ift.tt/3kKdb8S

No comments