पुणे महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन के पास से 14 साल की एक लड़की का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया और शहर में कई स्थानों पर उससे बलात्कार...

पुणे महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन के पास से 14 साल की एक लड़की का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया और शहर में कई स्थानों पर उससे बलात्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात के बाद 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें छह ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं जबकि दो रेलवे के कर्मचारी हैं। इससे पहले थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गुमशुदगी के मामले की जांच के दौरान रविवार को हमें एक लड़की का पता चला। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण कर उससे बलात्कार किया गया है।’ लड़की 31 अगस्त को अपना घर छोड़कर पुणे रेलवे स्टेशन पहुंची जहां से उसे अपने दोस्त से मिलने के लिए ट्रेन में सवार होना था। मदद करने के नाम पर किया अपहरण उन्होंने बताया, ‘आरोपी ऑटोरिक्शा चालकों ने लड़की को देखा और वह समझ गए कि वह अकेली है। उन लोगों ने उससे कहा कि जिस ट्रेन को वह खोज रही है वह कल आएगी। उन लोगों ने उससे वादा किया कि वह उसका सहयोग करेंगे और रात में रहने की व्यवस्था भी कर देंगे।’ इसके बाद ऑटोरिक्शा चालकों ने कई स्थानों पर ले जाकर उससे बलात्कार किया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yOYXaK
https://ift.tt/3yPnSuA
No comments