चंडीगढ़ पंजाब के सीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस पार्टी में अब नए सीएम चेहरे के लिए मंथन चल रहा है। हालांकि, ऐसा माना जा ...

चंडीगढ़ पंजाब के सीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस पार्टी में अब नए सीएम चेहरे के लिए मंथन चल रहा है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि सुनील जाखड़ का दावा सबसे मजबूत है। इस्तीफा देने के बाद कैप्टन जब मीडिया के सामने आए तो उनका दर्द छलक पड़ा। उन्होंने से हुई बातचीत के बारे में भी मीडिया को बताया। इसके अलावा सिद्धू को निशाने पर लेते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और अगर कांग्रेस पार्टी उसे सीएम का फेस बनाती है तो मैं इसका विरोध करूंगा। 'सोनिया जी ने कहा- आई एम सॉरी' न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- जब मुझे पता चला कि कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुनने की बात हो रही है तो मैं कांग्रेस अध्यक्ष को सुबह सवा 10 बजे के करीब फोन किया, 'मैंने उनसे कहा कि मैं आपको अपना इस्तीफा भेज रहा हूं। सोनिया जी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि आई एम सॉरी अमरिंदर।' 'सिद्धू को सीएम बनाया तो विरोध करूंगा' पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पर बोलते हुए कैप्टन ने कहा- 'सिद्धू कुछ नहीं संभाल सकता है, मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं। सिद्धू कोई चमत्कार नहीं करने वाले, वह पंजाब के लिए डिजास्टर होने जा रहे हैं। हालांकि ये कांग्रेस पार्टी का फैसला है जो मर्जी वो करें, उनको पीसीसी का प्रेसिडेंट बनाना है तो बनाएं, लेकिन अगर इसे पंजाब के मुख्यमंत्री का फेस बनाते हैं तो मैं इसका विरोध करूंगा क्योंकि ये नैशनल सिक्यॉरिटी का मसला है और मैं जानता हूं कि पाकिस्तान के साथ इसके (नवजोत सिंह सिद्धू) के कैसे संबंध हैं।' 'ये पंजाब नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला है' कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा- 'पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान इसका (सिद्धू) दोस्त है, जनरल बाजवा के साथ इसकी दोस्ती है, यहां डेली पाकिस्तान से ड्रोन आते हैं, कितने हथियार आ गए, कितने विस्फोटक आ गए, कितने ग्रेनेड्स आ गए, कितने पिस्टल, राइफल, एके-47, एके-57 आ गए, आरडीएक्स और हेरोइन भी आ रहे हैं। आखिर ये सब कहां से आता है, पाकिस्तान से ही आता है न। हम जानते हैं कि पाकिस्तान से हमारा बॉर्डर मिलता है, ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला है और मैं उसका (सिद्धू) विरोध करूंगा।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Ey5OJu
https://ift.tt/2VQndLY
No comments