अमरेन्द्र कुमार ज्ञानी, चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनन्दपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पतियार जंगल से आनन्दपुर थाना पुलिस ने दो ...

अमरेन्द्र कुमार ज्ञानी, चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनन्दपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पतियार जंगल से आनन्दपुर थाना पुलिस ने दो पीएलएफआई नक्सली का छत-विक्षत शव बरामद किया है। लेवी का ढाई लाख रुपये एरिया कमांडर तक नहीं पहुंचा तो एरिया कमांडर ने दस्ते के ही दो सदस्य बसिया निवासी जेम्स डुंगडुंग एवं बान्दु निवासी हुलास की 10 दिन पहले हत्या कर दी थी। एरिया कमांडर सुजीत के निषानदेही पर शव को बरामद किया गया है। गिरफ्तार एरिया कमांडर ने हत्याकांड का किया था खुलासामनोहरपुर पुलिस की ओर से गत दिनो प्रतिबंधित पीएलएफआई के दो लाख ईनामी एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहु जी की गिरफ्तारी की थी। उसके निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार, गोली बरामद किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने लेवी का ढाई लाख रुपये नहीं पहुंचान पर दस्ता के दो सदस्यो की हत्या किये जाने की बात स्वीकार की थी। घंटो खाक छानने के बाद बरामद हुआ शवगिरफ्तार एरिया कमांडर सुजीत ने पतियार जंगल में नाले के किनारे दोनों शवों को मिट्टी के नीचे दबा देने की जानकारी दी थी। बुधवार को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मनोहरपुर दाउद किंडो एवं पुलिस निरीक्षक फागू होरो के नेतृत्व में पुलिस बल की ओर से दो घंटे तक खोजबीन के बाद शव को बरामद कर लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2X8GZm4
https://ift.tt/3E1xqXk
No comments