चंदन कुमार, आरा जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ पर शिकंजा कसता जा रहा है। ट्रेन में गंजी-अंडरवियर में घूमने और विरोध करने पर यात्री...

चंदन कुमार, आरा जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ पर शिकंजा कसता जा रहा है। ट्रेन में गंजी-अंडरवियर में घूमने और विरोध करने पर यात्री के साथ बदसलूकी मामले में आरा के रेल थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। कम्प्लेन करनेवाले पैसेंजर की ओर से दिल्ली में दर्ज बयान ई-मेल से आने के बाद केस रजिस्टर किया गया। MLA के खिलाफ सार्वजनिक जगह पर हंगामा, गाली-गलौज और दलित अत्याचार का आरोप लगा है। आरा के जीआरपी थाने में MLA पर केस भोजपुर में विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करने के दौरान बनियान और अंडरवियर पहनकर अनुसूचित जाति के एक यात्री से गाली-गलौज करने का आरोप है। मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल समेत 4 लोगों पर आरा जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। जीरो एफआईआर नई दिल्ली से पुलिस अधीक्षक (रेल) विकास बर्मन को ई-मेल के जरिए आया था। एसपी रेल विकास बर्मन के निर्देश पर आरा जीआरपी में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, कुणाल सिंह, दिलीप कुमार, विजय मंडल पर कांड संख्या-76/21 IPC की धारा 504/290/379/34 SC/ST एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरा जीआरपी ने मामले की शुरू की जांच पटना जोन के रेल एसपी विकास बर्मन ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रह्लाद पासवान ने जो आवेदन नई दिल्ली स्टेशन पर दिया था। उसमें मारपीट, सोने के गहने की लूट, गाली-गलौज और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में प्रत्यक्षदर्शियों को गवाही के लिए बुलाने की कार्रवाई की जा रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें अब बढ़ सकती है। बिहिया में हुआ था गंजी-अंडरवियर कांड जहानाबाद निवासी प्रह्लाद पासवान ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपने लिखित आवेदन में कहा कि 2 सितंबर को रात में 8 बजकर 26 मिनट की घटना है। उस समय गाड़ी आरा के बिहिया स्टेशन पार कर रही थी। नीरज कुमार मंडल उर्फ गोपाल मंडल 3 अन्य साथियों के साथ सफर कर रहे थे। सभी यात्री अपने अपने बर्थ पर आराम कर रहे थे, तभी विधायक जी बनियान और अंडरवियर पहनकर बाथ रूम जा रहे थे। इस दौरान मैंने उन्हें कहा कि इस ट्रेन में महिला भी यात्रा कर रही हैं। आप कृपया गमछा लपेट लें। इस बात को सुनते ही विधायक आग-बबूला हो गए। गोपाल मंडल पर क्या-क्या इल्जाम? अपने साथियों के साथ ट्रेन में बैठे लोगों के सामने मुझे गाली-गलौज करने लगे और मेरा दो भर (20 ग्राम) का सोने की चेन और दोनों हाथ के उंगली के सोने का अंगूठी छीन लिए। मुझे जातिसूचक शब्द कहकर ट्रेन में बैठे जनता के सामने अपमानित किए। मेरे मुंह पर गंदा पानी फेंक दिए। माननीय विधायक सहित सभी लोग शराब के नशे में थे। ट्रेन में जा रहे लोगों ने बीच-बचाव करके झगड़ा शांत कराया। ट्रेन के दिल्ली पहुंचने पर शिकायतकर्ता ने दिल्ली स्टेशन स्थित जीआरपी में लिखित आवेदन दिया। जिसके बाद वहां मामला दर्ज करते हुए पटना के रेल एसपी को भेज दिया गया। अब आरा जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zLat85
https://ift.tt/3h4sN4L
No comments