नोएडा आम्रपाली के नोएडा स्थित प्रॉजेक्टों में फ्लैट लेने वाले 1800 गुमनाम बायर्स की लिस्ट गुरुवार को कोर्ट रिसीवर ने सार्वजनिक कर दी। इस ...

नोएडा आम्रपाली के नोएडा स्थित प्रॉजेक्टों में फ्लैट लेने वाले 1800 गुमनाम बायर्स की लिस्ट गुरुवार को कोर्ट रिसीवर ने सार्वजनिक कर दी। इस लिस्ट में लिखी शर्त के अनुसार लिस्ट सार्वजनिक होने के अगले 15 दिनों तक अपने फ्लैट की दावेदारी करनी है। लिस्ट सामने आने के बाद आम्रपाली के नोएडा स्थित प्रॉजेक्टों में फ्लैट खरीदने वालों में हड़कंप है। लिस्ट में सार्वजनिक हुए फ्लैटों और उनके सामने लिखे बायर्स के नामों में बारे में कई तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ सोसायटी में कई-कई फ्लैट एक-एक नाम पर चढ़े हुए हैं। एक ही शख्स के नाम पर 5 फ्लैट सेक्टर-119 स्थित टाइटेनियम सोसायटी में एक केस ऐसा है जिसमें 5 फ्लैट एक ही नाम पर चढ़े हुए हैं। कई नाम इस लिस्ट में ऐसे भी सामने आए हैं जो कि बिल्डर के बेहद करीबी लोगों में शामिल थे। इधर आम्रपाली के नोएडा स्थित प्रॉजेक्टों में गुमनाम फ्लैट बायर की लिस्ट में मशहूर हस्तियों से लेकर आईएएस अधिकारियों तक के नाम शामिल हैं। गुरुवार को दिनभर इस लिस्ट को लेकर शहर में चर्चा होती रही। 23 सितंबर तक दावा नहीं, तो कैंसल हो जाएगा आवंटन 23 सितंबर तक जो भी दावेदार सामने आता है तो उसके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा और बकाया पेमेंट जमा कर उसे फ्लैट का पजेशन दे दिया जाएगा। लिस्ट में जिन लोगों का न है वे 23 सितंबर तक सामने नहीं आएंगे उनके फ्लैट ऑटोमेटिक ही कैंसल कर दिए जाएंगे और उन्हें नए सिरे से नए बायर्स को बेचा जाएगा। 100 से ज्यादा नाम बने चर्चा 1800 लोगों की इस गुमनाम लिस्ट में करीब 100 से ज्यादा नामों पर चर्चा बनी रही। इन्हीं में सफायर फेज-1 में सी टावर में पी-6 और पी-6 के नाम से दो पैंट हाउस महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर चढ़े हुए हैं। इसी तरह सिलीकॉन सिटी फेज-1 में ए-1205ए फ्लैट एक सीनियर आईएएस अधिकारी के नाम पर चढ़ा है। सिलीकॉन सिटी फेज-1 में ही ई-1107 फ्लैट नंबर भी एक सीनियर रिटायर्ड अधिकारी के नाम पर है। इसके अलावा भी कई आईएएस, राजनीति से जुड़े लोग व अन्य जाने मानें तमाम लोगों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। फ्लैट खरीदार चेक कर लें अपना नाम यदि आप आम्रपाली बिल्डर के बायर हैं। भले ही आपको अपना फ्लैट मिल गया है। यहां तक की रजिस्ट्री भी हो गई है या प्रक्रिया में है। तब भी इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें। क्योंकि पिछले दिनों 9538 फ्लैटों की जो लिस्ट कोर्ट रिसीवर ने कोर्ट में सौंपी थी उसमें कई जायज और यहां तक रजिस्ट्री कराए हुए फ्लैटों के नाम भी लिस्ट में थे। इस लिस्ट को काफी हद तक संशोधित किया गया है लेकिन बावजूद इसके तकनीकी दिक्कतों की वजह से कई वाजिब दावेदारों के फ्लैट नंबर भी इस लिस्ट में होने की संभावना है। यदि आपका केस वाजिब है और किसी वजह से कस्टमर डेटा अपडेट नहीं हो पाने से लिस्ट में नाम आ गया है तो परेशान बिल्कुल न हों, कोर्ट रिसीवर की टीम से संपर्क करें। आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। यह शर्त इस लिस्ट के सार्वजनिक होने की शर्त में भी साफ साफ लिखी गई है। यहां से मिलेगी मदद -नोएडा सेक्टर-76 स्थित एनबीसीसी के कार्यालय में कोर्ट रिसीवर की टीम बैठती है। -receiveramrapali.in वेबसाइट पर लिस्ट देखी जा सकती है फोन नंबर-9772902549, 9772907414 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3C1k1fQ
https://ift.tt/3tuoUem
No comments