Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

NCRB Report: धोखाधड़ी और फ्रॉड के मामलों में राजस्थान टॉप पर, एससी-एसटी के खिलाफ भी बढ़ी आपराधिक घटनाएं

जयपुर देश में जालसाजी, धोखाधड़ी और फ्रॉड के सबसे ज्यादा केस राजस्थान में सामने आए हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट क...

जयपुर देश में जालसाजी, धोखाधड़ी और फ्रॉड के सबसे ज्यादा केस राजस्थान में सामने आए हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल सबसे ज्यादा आर्थिक अपराध के मामले राज्य में दर्ज किए गए। पिछले साल राजस्थान के अलग-अलग थानों में इससे जुड़े कुल 18,528 मामले दर्ज किए गए। 16,708 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा। तेलंगाना 12,985 केस के साथ तीसरे स्थान पर है। इस तरह से गैंग बनाते हैं अपना शिकारपुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी में शामिल गैंग लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इसमें खास तौर से ऐसे केस हैं जिसमें ये गिरोह कुछ महीनों के भीतर रकम दोगुना करने का वादा करते हैं और लोग उनके झांसे में आकर अपना पैसा दे देते हैं। बाद में उन्हें अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चलता है। ग्रामीण इलाकों में ज्यादा आते हैं धोखाधड़ी के मामलेपुलिस के एक अधिकारी ने बताया, हम अकसर ही कई धोखाधड़ी करने वाले गिरोहों को पकड़ते रहे हैं। बावजूद इसके ऐसे मामलों में कमी का कोई संकेत नहीं दिखा है। खासकर ये आरोपी लोगों को समझाने में इतने कुशल होते हैं कि पीड़ित अक्सर उन्हें अपनी जमापुंजी देने से नहीं हिचकते हैं। इनमें खास तौर से ऐसे लोग होते हैं जो ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, 'जांच टीम ने जयपुर ग्रामीण के कलाडेरा और गोविंदगढ़ के गांवों में लोगों को उल्लू और कछुआ बेचने में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह ने वादा किया था कि इन जानवरों और पक्षियों को बाजार में 90 लाख रुपये तक बेचा जा सकता है। कई गिरफ्तारियों के बावजूद, लोग इस तरह के झांसे में आ रहे हैं। इसके साथ ही सरकारी नौकरी दिलाने या नए कारोबार में हिस्सेदारी का वादा करके भी लोगों से ठगी के केस सामने आए हैं। 2019 के मुकाबले 2020 में SC-ST के खिलाफ आए ज्यादा आपराधिक केसएनसीआरबी की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 के मुकाबले राजस्थान में अनुसूचित जातियों और जनजातियों (SC-ST) के खिलाफ आपराधिक मामलों में इजाफा हुआ है। प्रदेश में उनके खिलाफ अत्याचार और अपराध के 7,017 मामले दर्ज किए गए। 2019 में 6,794 केस और 2018 में 4,607 मामले दर्ज हुए थे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ke3102
https://ift.tt/3kfZ7DJ

No comments