जयपुर राजधानी जयपुर के पास आज शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 जनों की मौत हो गई। पांच मृतक रीट के अभ्यर्थी थे, जबकि एक ...

जयपुरराजधानी जयपुर के पास आज शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 जनों की मौत हो गई। पांच मृतक रीट के अभ्यर्थी थे, जबकि एक मृतक वाहन चालक था। स्थानीय पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 7:00 बजे बारां से सीकर जा रही इको वेन अचानक ट्रक में जा घुसी। हादसा निमोडिया मोड़ के पास हुआ। इस इको वैन में REET के 10 परीक्षार्थी सवार थे। ये हैं मृतक:-1. विष्णु कुमार पुत्र हरीवल्लभ उम्र 26 साल निवासी बमोरी घाटा छिपाबड़ोद जिला बारां 2. तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल पुत्र रघुनाथ कसमपुरा जिला बारां 3. सत्यनारायण पुत्र छोटू लाल गोवर्धन पुरा कवई जिला बारां 4. वेद प्रकाश पुत्र बृजमोहन, हनुमंतखेर, मुसई गुजरान, जिला बारां 5. सुरेश बैरवा पुत्र रामगोपाल बेरवा, गोवर्धनपुरा कवई, जिला बारां, 6. दिलीप मेहता पुत्र भूपेंद्र मेहता, वाहन चालक, वाहन संख्या RJ-28 CV 0809 ये हुए हैं घायल 1. नरेंद्र पुत्र रामकरण 2. अनिल पुत्र जानकीलाल 3. भगवान नागर पुत्र भवानी शंकर 4. हेमराज बेरवा पुत्र पन्नालाल 5. जोरावर सिंह पुत्र राम प्रताप भील सभी घायल बारां जिले के रहने वाले हैं। 2 घायल चाकसू के सरकारी अस्पताल में भर्ती है जबकि 3 घायलों का इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुःखइस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है, साथ ही ट्वीट करके ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें इसके साथ हैं मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने की बात कही।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oefaEq
https://ift.tt/3EOuPQN
No comments