Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पंजाब की हलचल के बीच बिहार में क्या चल रहा है? कांग्रेस और RJD ने किया JDU का मूड बदलने का इशारा

पटना पंजाब और छत्तीसगढ़ में जारी राजनीतिक उठापटक मीडिया की सुर्खियों में है, लेकिन महागठबंधन के दो घटक दल कांग्रेस और आरजेडी नेताओं के ता...

पटना पंजाब और छत्तीसगढ़ में जारी राजनीतिक उठापटक मीडिया की सुर्खियों में है, लेकिन महागठबंधन के दो घटक दल कांग्रेस और आरजेडी नेताओं के ताजा बयान से बिहार में भी राजनीतिक हवा गर्म होती दिख रही है। पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक टीवी शो में कन्हैया कुमार के कांग्रेस ज्वाइन करने से जुड़ी बहस में अपनी बात रखते हुए संकेत दिए कि जेडीयू के एनडीए से अलग होने के विकल्पों पर बात हो रही है। इसके बाद आरेजडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही बिहार में आरजेडी की सरकार बनने जा रही है। बिहार में किसी दिन गिर सकती है नीतीश कुमार की सरकार: RJDराष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मनेर विधायक और प्रवक्‍ता सह जिला प्रभारी भाई वीरेंद्र ने मौलाबाग में युवा राजद जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के निवास पर आयोजित एक बैठक में कार्यकताओं से कहा कि बिहार में किसी भी वक्त नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार गिर सकती है। जल्द ही बिहार में आरजेडी की अगुवाई में सरकार बन सकती है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता हरसंभव अभियान तेज करें। इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये बातने की जरूरत नहीं है कि जातीय जनगणना पर केंद्र की बीजेपी सरकार का रवैया क्या है। वह समाज के दलितों, पिछड़ों को आगे आने नहीं देना चाहती है। इशारों में JDU को लेकर बड़ी बात कह गईं सुप्रिया श्रीनेत इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक निजी टीवी चैनल के टॉक शो में कन्हैया कुमार के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर अपनी बात रखने के दौराना इशारों में कह दिया कि जेडीयू एनडीए से जल्द ही अलग हो सकती है। जेडीयू नेता अजय आलोक ने आरोप लगाया कि कन्हैया कुमार ने कांग्रेस ज्वाइन करते वक्त ही कांग्रेस को डूबता जहाज बताकर पार्टी को थप्पड़ जड़ दिया है। इसका जवाब देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'थप्पड़ तो उस दिन बिहारी अस्मिता, बिहार और नीतीश कुमार पर लगा था जब प्रधानमंत्री मोदी ने आपके डीएनए और अस्तित्व पर सवाल उठाया था। क्या करारा तमाचा था वो। उसके बाद भी सत्ता की लोलुपता में आप दुम दबाकर उनके पीछे-पीछे घुमते हैं। लेकिन दिक्कत की बात यह है कि यह गठबंधन चलेगा कब तक ये ऑलरेडी बात चल रही है जेडीयू में। ये ऑलरेडी नीतीश कुमार बोल रहे हैं कि वो नाराज हैं भाजपा से, लेकिन यहां प्रवक्ता दूसरी पिक्चर पेंट करने की कोशिश कर रहे हैं।' खास बात यह है कि कार्यक्रम में मौजूद जेडीयू नेता अजय आलोक ने कांग्रेस प्रवक्ता के जेडीयू की बीजेपी से नाराजगी वाले बयान का खंडन नहीं किया। वे यह बात दोहराते रहे कि कन्हैया कुमार ने कांग्रेस ज्वाइनिंग के वक्त ही पार्टी को डूबता हुआ जहाज बता दिया। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस की यही हालत रही तो यह पार्टी और भी खराब हालात में पहुंच जाएगी। कांग्रेस-आरजेडी नेताओं के बयान से राजनीतिक सुगबुगाहट तेज कांग्रेस और आरजेडी की ओर से बिहार को लेकर आए बयान में कितना दम है यह तो वकत ही बताएगा। क्योंकि इससे पहले भी आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र इसी साल दावा कर चुके हैं कि 15 अगस्त से पहले बिहार में आरजेडी की सरकार बन जाएगी। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि राजनीति में कोई नेता अगर कुछ बयान देते हैं तो उसके कुछ ना कुछ मायने जरूर होते हैं। यहां यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि जेडीयू ललन सिंह, आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा जैसे बड़े नेता लगातार सार्वजनिक मंचों से कहते रहे हैं कि जातीय जनगणना, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा आदि कुछ मुद्दों पर केंद्र सरकार से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन बिहार में गठबंधन और सरकार को कोई खतरा नहीं है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oi1qZB
https://ift.tt/3uo7PTU

No comments