भोपाल पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से लोग बेहाल हैं। अर्से बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Cut Across Madhya Pradesh) की ...

भोपाल पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से लोग बेहाल हैं। अर्से बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Cut Across Madhya Pradesh) की कीमतों में मामूली कमी आई है। इससे आमलोगों को थोड़ी राहत मिली है। एमपी के भी प्रमुख शहरों में 13 से 15 पैसे तक की कमी हुई है। एक सितंबर से नई दरें लागू हो गई है। बीते कई दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर थीं। भोपाल में आज पेट्रोल 109.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 97.57 रुपये प्रति लीटर है। इससे पहले 24 अगस्त को भोपाल में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की गिरावट हुई थी। इसके बाद से 31 अगस्त तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला था। 1 सितंबर को फिर से गिरावट देखने को मिली है। अब भोपाल में पेट्रोल 109.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमतों में भी 24 अगस्त को ही कमी आई थी। इंदौर में भी सस्ता हुआ पेट्रोल इंदौर में भी पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आई है। यहां पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे की कटौती हुई है। इंदौर में आज पेट्रोल 109.89 रुपये प्रति लीटर है। इससे पहले 24 अगस्त को 15 पैसे की कमी आई थी। उसके बाद से दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, डीजल की कीमतों में भी 15 पैसे की कमी आई है। इंदौर में आज डीजल 97.71 रुपये प्रति लीटर है। ग्वालियर में भी आई कमी ग्वालियर में आज डीजल 97.66 रुपये प्रति लीटर है। यहां डीजल की कीमतों में 15 पैसे की कमी आई है। इससे पहले 24 अगस्त को 16 पैसे की कमी आई थी। बीते एक सप्ताह में 30 पैसे तक की कमी कीमतों में आई है। ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत भी 15 पैसे तक घटी है। पेट्रोल 109.86 रुपये प्रति लीटर ग्वालियर में मिल रहा है। जबलपुर में भी कीमतों में कटौती इसके साथ ही जबलपुर में भी पेट्रोल की कीमतें 14 पैसे प्रति लीटर घटी है। अब जबलपुर में पेट्रोल 109.87 रुपये प्रति लीटर है। जबलपुर में डीजल 97.69 रुपये प्रति लीटर है। बीते एक सप्ताह में जबलपुर में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल की कीमतों में 31 पैसे की गिरावट आई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2WFrFgY
https://ift.tt/3t1PETx
No comments