Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

UPSC परीक्षा में झारखंड का जलवा, 7 अभ्यर्थियों ने किया पास, टॉप-10 में धनबाद के दो

रांची संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया। इस नियुक्ति के लिए कुल 761 अभ्यर्थियों क...

रांची संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया। इस नियुक्ति के लिए कुल 761 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं झारखंड के भी कई अभ्यर्थियों का इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन रहा। झारखंड में हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार ने 55वीं रैंक हासिल की है, जबकि देवघर मधुपुर के शुभम मोहन 196 रैंक पर है। देवघर की ही भावना कुमार ने 376वां रैंक हासिल करने में सफलता हासिल की है। चाईबासा के अभिनव कुमार गुप्ता ने 360वां रैंक हासिल किया है। राज्य के साहेबगंज जिले में मिर्जाचौकी के रहने वाले दलजीत कुमार को भी 114वां रैंक मिला हैं। अभिवन गुप्ता को 360वां रैंक मिला, पिछली बार 472 रैंक मिला था झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के बड़ी बाजार निवासी राजकुमार गुप्ता के पुत्र अभिनव कुमार गुप्ता लगातार दूसरे वर्ष भी यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिंल की है। अभिनव को इस बार 360वां रैंक प्राप्त हुआ है। अभिनव की इस उपलब्धि से परिवार के खुश हैं। 2019 में अभिनव को यूपीएससी परीक्षा में 472 वां स्थान मिला था और उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा के लिए किया गया था। फिलहाल वह नागपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान ही वे यूपीएससी परीक्षा में फिर से शामिल हुए थे और इस अवसर उनका रैंक 360वां रहा। यूपीएससी परीक्षा का परिणाम आने के बाद परिवार के लोग खुशी मना रहे हैं, जबकि अभिनव नागपुर में हैं। धनबाद के दो लोगों ने बनाई टॉप-10 में जगह यूपीएससी (UPSC) में कोयलांचल के लाल ने नाम रोशन कर दिया। धनबाद जिले के झरिया के यश जालूका ने पूरे भारत में चौथा स्थान (4th Rank), धनबाद की बेटी डॉ अपाला मिश्रा ने देश भर में 9वीं रैंक (9th Rank) लाकर यूपीएससी टॉप टेन में शामिल हो गई हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zGXXG3
https://ift.tt/3o4n5nS

No comments