Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गुड़गांवः कोरलवुड सोसायटी में एक साथ 100 से ज्यादा लोग बीमार, 12 को आया बुखार

गुड़गांव सेक्टर-84 स्थित कोरलवुड सोसायटी में 100 से ज्यादा लोग एक साथ बीमार हो गए। जैसे ही यह सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगी उनकी एक टीम शन...

गुड़गांव सेक्टर-84 स्थित कोरलवुड सोसायटी में 100 से ज्यादा लोग एक साथ बीमार हो गए। जैसे ही यह सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगी उनकी एक टीम शनिवार को सोसायटी में पहुंची। यहां बीमार लोगों की जांच की गई। पता चला कि ज्यादातर लोगों को उल्टी-दस्त यानी डायरिया हो गया है। इसके बाद रेजिडेंट्स को ओआरएस घोल व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। 3 लोगों की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक 3 साल की बच्ची और 2 बुजुर्ग शामिल हैं। इसके अलावा, यहां से पानी के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। मेसेज से पता लगा कि लोग बीमार हैं कोरल वुड सोसायटी में करीब 450 घर हैं, जिसमें करीब 1050 लोग रहते हैं। सोसायटी आरडब्ल्यूए प्रधान पूरन सिंह ने बताया कि गुरुवार को आरडब्ल्यूए की मीटिंग थी। मीटिंग में कुछ लोग नहीं पहुंचे। उन्होंने पेट में तकलीफ होने की बात बताई। लोगों के मेसेज आने पर पता लगा कि काफी लोग बीमार हैं। उन्होंने बताया कि पता लगा कि अधिकांश लोग घर में रहकर ही इलाज करा रहे हैं। इसके बाद यह पता लगाने की कोशिश की गई कि ऐसा किस वजह से हुआ। अचानक इतने लोग एक साथ बीमार कैसे हो गए। 20 लोगों के बीमार होने के मेसेज आरडब्ल्यूए को मिले। सभी ने बताया कि उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत है और वे घर पर इलाज करा रहे हैं। बोरवेल से है पानी की सप्लाई पूरन सिंह ने बताया कि सोसायटी में पानी की सप्लाई बोलवेल से होती है। कई बार पानी की किल्लत होने पर मेंटिनेंस की टीम टैंकर से भी पानी मंगवाकर सप्लाई करती है। ऐसी आशंका है कि खराब पानी की वजह से ही लोगों की तबीयत खराब हुई होगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पानी में डालने के लिए दवा दी गई है, जिसे पानी में डलवाया जाना शुरू कर दिया गया है। कितने लोग बीमार हैं, इसके बारे में रेजिडेंट से पता लगाया जा रहा है। 55 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार सुबह डॉ. शालू, डॉ. केशव, डॉ. अजितेश व अन्य स्वास्थ्यकर्मी सोसायटी में पहुंचे। यहां डॉक्टर्स की टीम ने बीमार लोगों की जांच करना शुरू कर दिया। डॉक्टर्स से परामर्श लेने के लिए 55 लोग पहुंचे। इनमें से 53 लोगों को डिहाइड्रेशन और उल्टी की शिकायत थी, जबकि 2 को अन्य दिक्कतें थीं। यहां डॉक्टर्स ने ओआरएस के घोल के साथ ही डायरिया की दवा भी लोगों को दी गई। दो सैंपल लिए गए सोसायटी में सप्लाई हो रहे पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए पानी के दो सैंपल लिए गए है। सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि 3 साल क बच्ची अन्नया भटनागर, 66 वर्षीय पूरन सिंह व 73 वर्षीय एलएस शर्मा की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FbbIR7
https://ift.tt/3otZbCA

No comments