Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

12 पेन ड्राइव में वीडियो, एक दर्जन शपथ पत्र... फिर भी गिरफ्तार होने से नहीं बच सका लखीमपुर का 'खलनायक'

लखनऊ/लखीमपुर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को आखिरकार शनिवार ...

लखनऊ/लखीमपुर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को आखिरकार शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लखीमपुर स्थित पुलिस लाइंस में जांच समिति आशीष से 12 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ करती रही। आशीष ने कई वीडियो क्लिप और शपथ पत्र देकर दावा किया कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक जांच टीम उनके दावों से संतुष्ट नहीं हुई और आखिरकार लखीमपुर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। 12 पेन ड्राइव में वीडियो पेश किया पुलिस ने मंत्री के घर पर नोटिस चस्पा कर शनिवार सुबह 11 बजे आने को कहा था। हालांकि, आशीष इससे 24 मिनट पहले 10.36 बजे ही पुलिस लाइंस स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए। आशीष ने जांच समिति को 12 पेनड्राइव में कई वीडियो, फोटो और करीब एक दर्जन शपथ पत्र दिए। शपथ पत्र में लोगों ने कहा है कि घटना वाले दिन सुबह से शाम तक आशीष बनबीरपुर गांव में दंगल कार्यक्रम में थे। वह महेंद्रा थार में नहीं थे। बताया जा रहा है कि तीन अक्टूबर को हुई घटना के बाद आशीष अपनी राइस मिल पर गए थे। पुलिस थार से मिले 315 बोर के मिस्ड कारतूसों की भी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक टीम को शक है कि ये कारतूस आशीष के 315 बोर के लाइसेंसी असलहे के हैं। जांच टीम ने शासन से फरेंसिक टीम की मांग की है। समिति सभी विडियो की गहनता से जांच और विश्लेषण कर रही है। जांच समिति दावों से संतुष्ट नहीं सूत्रों के मुताबिक आशीष ने जांच टीम के सामने अपने पक्ष में जो भी बयान दिए, उसे साबित करने के लिए वह साक्ष्य नहीं पेश कर सके। आशीष ने हरिओम को थार का ड्राइवर बताया, जबकि थार के ड्राइवर ने सफेद शर्ट और हरिओम ने पीली शर्ट पहनी थी। जानकारी के मुताबिक आशीष ने घटना वाले दिन सफेद शर्ट पहन रखी थी। इस कारण माना जा रहा है कि थार आशीष खुद चला रहे थे। आशीष ने दंगल में मौजूद होने के संबंध में जो भी साक्ष्य और विडियो पेश किए, उनसे भी जांच समिति संतुष्ट नहीं दिखी। दोस्त की तलाश में हुई छापेमारी पुलिस की दो टीमों ने आशीष के दोस्त अंकित दास की तलाश में लखनऊ के दो और लखीमपुर में एक जगह छापेमारी की। हिंसा के दौरान जलाई गई फॉर्च्युनर गाड़ी अंकित की बताई जा रही है। पुलिस अंकित के ड्राइवर कल्लन को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं, तीसरी गाड़ी स्कॉर्पियो लखीमपुर के ठेकेदार अबरार की है। अबरार घटना के समय पीजीआई में भर्ती थे। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ कर फरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आशीष पर लगी हैं ये धाराएं आशीष मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149 (दंगों से संबंधित), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 338 (किसी शख्स को चोट पहुंचाना जिससे उसकी जान को खतरा हो), 304-ए (लापरवाही से मौत), 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश रचना) के तहत केस दर्ज हुआ है। मांगें न मानीं तो रेल रोकेगा किसान मोर्चा किसान नेताओं ने बेटे के अलावा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के गिरफ्तारी की भी मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 11 अक्टूबर तक मांगें न मानी गईं तो लखीमपुर से शहीद किसान यात्रा निकाली जाएगी और दशहरे पर पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री के पुतले फूंकेंगे। राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेताओं ने ऐलान किया कि 18 अक्टूबर को रेल रोकी जाएगी और 26 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत होगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3p1KUxl
https://ift.tt/3FwzZBp

No comments