Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

लखीमपुर में 'मौन व्रत' पर डटे नवजोत सिद्धू, 12 घंटे से नहीं पिया पानी, आगे क्या प्लान?

गोपाल गिरि, लखीमपुर खीरी यूपी के लखीमपुर खीरी ह‍िंसा के बाद राजनीत‍ि सरगर्मी और तेज हो गई है। शुक्रवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे पंजाब कांग्र...

गोपाल गिरि, लखीमपुर खीरीयूपी के लखीमपुर खीरी ह‍िंसा के बाद राजनीत‍ि सरगर्मी और तेज हो गई है। शुक्रवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू () आमरण अनशनपर बैठ गए हैं। इस दौरान उन्‍होंने मौन भी धारण कर ल‍िया है। 12 घंटे से ज्‍यादा समय पर अनशन पर बैठे स‍िद्धू ने पानी का एक घूंट तक नहीं प‍िया है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर ह‍िंसा के मुख्‍य आरोपी की फौरन अरेस्‍ट करने की मांग पर आमरण अनशन कर रहे हैं। निघासन में पत्रकार रमन कश्यप के घर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का आमरण अनशन 12 घंटे से ज्यादा समय से जारी है। सिद्धू ने निघासन में कदम रखने के बाद एक गिलास पानी भी नहीं पिया है। शनिवार की सुबह घर वालों ने उनसे पानी और चाय के लिए इशारों में पूछा तो अनशन पर बैठे सिद्धू ने मना कर दिया। सिद्धू के साथ मौजूद पंजाब सरकार के लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला समेत अन्य लोगों ने भी कुछ भी खाया-पिया नहीं है। मौन धारण क‍िए हुए हैं स‍िद्धू दरअसल आमरण अनशन के साथ सिद्धू मौन धारण क‍िए हुए हैं। वह कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। रात के 3:00 बजे तक सीडीओ अनिल कुमार उनके मान-मन्‍नौवल में लगे रहे। लेक‍िन वो अपनी मांग पर डटे रहे। आशीष म‍िश्रा के घर क्राइम ब्रांच ने दूसरा नोटिस चस्पा क‍िया उधर शुक्रवार को पहली नोटिस लगाने के बाद भी गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष म‍िश्रा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए थे। उनके घर पर क्राइम ब्रांच ने दूसरा नोटिस चस्पा क‍िया है। वहीं गृह राज्य मंत्री ने लखनऊ में बताया था कि उनके बेटे की तबियत ठीक न होने के चलते पेश नहीं हो पाए। वो कल यानी शन‍िवार को पेश होकर जांच में सहयोग करेंगे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mB1eCi
https://ift.tt/3FuLVnd

No comments