Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

तवांग में करिश्‍मा: चीन सीमा के पास 13 हजार फीट ऊंचाई पर तैयार हो रही डबल लेन सुरंग

सेला/तवांग चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर इंजिनियरिंग का एक अद्भुत और शानदार नमूना तैयार हो रहा है। तवांग ...

सेला/तवांग चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर इंजिनियरिंग का एक अद्भुत और शानदार नमूना तैयार हो रहा है। तवांग को जोड़ने वाली BCT रोड पर सभी मौसम के हिसाब से उपयुक्त सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। 700 करोड़ की लागत से तैयार हो रही इस सुरंग के समय से पहले ही पूरा होने की उम्मीद है। बालीपारा-चारदुआर-तवांग (BCT) रोड तैयार होने के साथ ही रेकॉर्ड दर्ज कर लेगी। प्रॉजेक्ट डायरेक्टर परीक्षित मेहरा के अनुसार 13 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर यह दुनिया की सबसे लंबी दो लोन की सुरंग होगी। ठंड के समय में भारी बर्फबारी होने पर नुरानांग इलाके में सैन्य बल की आवाजाही में समस्या होती थी, जहां पर सुरंग का निर्माण हो रहा है। 317 किलोमीटर लंबी बीसीटी रोड पर सेला सुरंग के निर्माण के लिए अगले साल अगस्त 2022 तक की डेडलाइन दी गई है। लेकिन इसके जून तक ही पूरा हो जाने की उम्मीद है। तवांग और वेस्ट कामेंग जिलों के बीच 1.55 किलोमीटर और 980 मीटर की दो सुरंग बनने से दूरी और समय में बचत होगी। दोनों सुरंग 1.2 किमी की सड़क से जुड़े रहेंगे। लद्दाख में चीनी सेना की तरफ से अतिक्रमण को देखते हुए इस सुरंग की महत्वता और भी बढ़ जाती है। मुख्य सुरंग के बगल में ही इतनी ही लंबाई की एक और सुरंग बन रही है, जो किसी इमर्जेंसी के समय काम में आएगी। साल 2018-19 के बजट में इस सुरंग के निर्माण का ऐलान किया गया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nzaNCj
https://ift.tt/3E2fF9t

No comments