Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

यूपी ही नहीं,राजस्थान में भी किसानों का वबाल, 150 पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, जाने क्या है डिमांड

जयपुर / श्रीगंगानगर एक ओर जहां यूपी के लखीमीपुर खीरी ( lakhimpur kheri) में किसान आंदोलन (Farmers protest ) के हिंसक रूप अख्तियार करने के ...

जयपुर / श्रीगंगानगरएक ओर जहां यूपी के लखीमीपुर खीरी ( lakhimpur kheri) में किसान आंदोलन (Farmers protest ) के हिंसक रूप अख्तियार करने के बाद वहां माहौल तनावपूर्ण है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) जिले में भी किसानों का आंदोलन उग्र होता दिखाई दे रहा है। दरअसल जिले के घड़साना (gharsana) में एक बार फिर पानी में आग लग गयी है। किसान पिछले सात दिनों से सिंचाई पानी के लिए आंदोलन कर रहे हैं। किसान आईजीएनपी में चार में से दो समूह पानी देने की मांग कर रहे हैं। किसानो का कहना है कि यदि उन्हें पानी नहीं मिला ,तो उनकी फैसले बर्बाद हो जाएंगी। मुख्य अभियंता को हटाया ताजा जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के बुलावे पर बीती रात जयपुर में किसानों और राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल में वार्ता हुई। इस वार्ता में सिंचाई पानी पर तो कोई फैंसला नहीं लिया जा सका, लेकिन सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल को हटा दिया गया। किसान इस आंदोलन में विनोद मित्तल को हटाने की मांग भी कर रहे थे। किसान नेता श्योपत मेघवाल ने कहा कि विनोद मित्तल का हटना एक बड़ी जीत है और आज सिंचाई पानी के मुद्दे पर भी किसान जीत हासिल करेंगे। आज संभागीय आयुक्त किसानों से करेंगे वार्ता आज एसडीएम आफिस पर हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे। आज दोपहर संभागीय आयुक्त किसानों के साथ वार्ता करने के लिए पहुंच रहे हैं। किसानो का कहना है कि यदि उन्हें पानी नहीं मिला तो प्रशासन को ठप्प कर दिया जाएगा। उधर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। जगह जगह बेरिकेडिंग की गयी है। वहीं किसानो ने रात भर एसडीएम आफिस के बाहर चारपाइयां लगा कर डटे रहे। किसानो के लिए भोजन की व्यवस्था भी पड़ाव स्थल पर ही की गयी। 150 पुलिसकर्मियों को बना रखा बंधकसिंचाई पानी के लिए चल रहे किसान आंदोलन के सातवें दिन रविवार को किसानों ने पूरे दिन और रात पुलिसकर्मियों पर पहरेदारी की। किसानों ने चार में से दो समूह पानी चलाने की मांग के संबंध में 150 पुलिसकर्मियों को बंधक बना रखा है। उन्होंने शनिवार रात उन्हें बंधक बनाया था। वहीं रविवार को पूरा दिन सभा करने के बाद रात को उन्हें आशंका थी कि कहीं पुलिसकर्मी दीवारें फांद कर भाग न जाएं। इसी आशंका के मद्देनजर उन्होंने देर रात एसडीएम ऑफिस के चारों तरफ पहरेदारी की। जहां एक और किसान बाहर पहरा दे रहे थे । वहीं वर्दी पहने पुलिसकर्मी एसडीएम ऑफिस में टहल रहे थे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3uAbRbY
https://ift.tt/3Da433L

No comments