Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

इंदौर सांसद का कटा चालान, ट्रैफिक पुलिस ने पहिए में लगाया लॉक, बाइक से लौटे, 1500 भरने के बाद छूटी गाड़ी

खंडवा इंदौर लोकसभा क्षेत्र (Indore MP Shankar Lalwani) से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी का चालान कटा है। खंडवा में मोटर यान नियमों के उल्लंघन...

खंडवा इंदौर लोकसभा क्षेत्र (Indore MP Shankar Lalwani) से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी का चालान कटा है। खंडवा में मोटर यान नियमों के उल्लंघन पर सोमवार को यातायात पुलिस ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी के वाहन का 1,500 रुपये का चालान काटा है। वहां 30 अक्टूबर को लोकसभा उपचुनाव है। इसकी वजह से आदर्श आचार संहिता लागू है। खंडवा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के अनुसार हमने खंडवा शहर के मुख्य वाणिज्यिक क्षेत्र बॉम्बे बाजार में खड़ी एक गाड़ी देखी, जिसमें हूटर और अलग से नट से कसी हुई विस्तारित नेमप्लेट लगी थी, जिस पर ‘सांसद इंदौर’ लिखा था। गाड़ी में इस तरह की नेमप्लेट और हूटर लगाना मोटर यान नियमों का उल्लंघन है। बताया जा रहा है कि सांसद उस वक्त होटल में खाना खाने गए हुए थे। उन्होंने बताया कि इस उल्लंघन पर अलग-अलग कानूनी प्रावधानों के तहत इंदौर सांसद के ड्राइवर से कुल 1,500 रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। चश्मदीदों के मुताबिक यातायात पुलिस ने इंदौर के सांसद की गाड़ी के एक टायर में ताला जड़ दिया और चालान की रकम भरे जाने के बाद ही इसे खोला गया। चश्मदीदों ने यह भी बताया कि यातायात पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान लालवानी अपनी गाड़ी में नहीं थे और बाद में वह मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति के पीछे बैठकर मौके से तुरंत रवाना हो गए। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक लालवानी खंडवा लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी की गतिविधियों में शामिल होने खंडवा गए थे। उनकी गाड़ी पर यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई को लेकर उनसे संपर्क की कोशिश की गई। लेकिन उनकी प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं मिल सकी है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2WFapsg
https://ift.tt/2YtSeGR

No comments