हापुड़ यूपी के हापुड़ कथाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में चिटफंड कंपनी खोल लोगों से 500 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले कंपनी मालिक और उसकी पत्नी समेत ...
हापुड़ यूपी के हापुड़ कथाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में चिटफंड कंपनी खोल लोगों से 500 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले कंपनी मालिक और उसकी पत्नी समेत 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक फॉर्च्युनर कार, 2 लैपटॉप, 6 स्मार्टफोन, कई बैंकों की चेक बुक समेत 7 लाख 8 हजार 520 रुपये बरामद किए गए हैं। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि अशोक चौहान ने अपनी पत्नी और साथियों के साथ एक गैंग बना रखा था, जो हापुड़ समेत दिल्ली और आसपास के राज्यों के लोगों को ठगता था। ये निप्टैक ग्लोबल एंड चिटफंड नाम की कंपनी में 18 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर निवेश करवाते थे। इन्होंने सैकड़ों लोगों से करीब 500 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने शुक्रवार को कंपनी के मालिक अशोक चौहान, पत्नी सुनीता, धर्मपाल और उसकी पत्नी सुषमा और अशोक को गढ़ रोड से गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद में भी था ऑफिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कंपनी का मेन ऑफिस गाजियाबाद के रॉयल टावर मार्केट शिप्रा सन सिटी इंदिरापुरम में था। वहीं, आदित्य हाईस्ट्रीट बिल्डर्स लालकुआं में 3 ऑफिस, दिल्ली और बुलंदशहर रोड चौहान कॉम्प्लेक्स में एक ऑफिस था। यहां पर इनके एजेंट काम करते थे। 18 महीने में दोगुने पैसे का देते थे लालच आरोपियों के अनुसार, वे लोगों को 18 महीने में दोगुने पैसे का लालच देते थे। कई लोगों ने बैंक से लोन लेकर भी इनकी कंपनी में निवेश किया था। ठगी से कमाए गए रुपयों से अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर संपत्ति ले ली। कंपनी के मालिकों के खिलाफ थाना बहादुरगढ़, स्याना, नरसैना जिला बुलंदशहर में धोखाधड़ी के 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अशोक चौहान, धर्मपाल और अशोक पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3m8yly0
https://ift.tt/3vKtMxm
No comments