Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

विदेशी मेम बनकर दिल्ली के छोरों ने जयपुर के हरदयाल से ठग लिए ₹1 करोड़, पढ़ें- पूरी कहानी

जयपुर विदेशी महिला बनकर सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों रुपये ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली के दो युवक के हत्थे चढ़े हैं। दिल्ली से...

जयपुर विदेशी महिला बनकर सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों रुपये ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली के दो युवक के हत्थे चढ़े हैं। दिल्ली से ऑपरेट होने वाली यह गैंग देशभर ठगी की वारदातों को अंजाम देती थी। जयपुर में हुई 1 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में पुलिस ने सौरभ चौहान और कमल लोहट को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। विदेशी मोबाइल सस्ते दामों में देने का झांसा देकर ठगी इस गैंग के सदस्य खुद को विदेशी महिलाएं बताकर लोगों से संपर्क करते। व्हाट्सएप और अन्य एप के जरिये ऑनलाइन चैटिंग करते। फिर महंगे विदेशी मोबाइल आने पौने दामों में बेचने का झांसा देकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते थे। मुनाफे के लालच में लोग इन्हें ऑर्डर दे देते थे। एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी के नाम पर लाखों रुपए बैंक खाते में डलवाते थे। फिर सामान को विदेशी करेंसी का होना बताकर लाखों रुपए एडवांस खाते में डलवा देते थे। रुपए उठने के बाद आरोपी संपर्क तोड़ देते थे। जयपुर के हरदयाल से ठगे 1 करोड़ रुपए आरोपी सौरभ ने खुद को रोमानिया किंगडम निवासी एलिका बताते हुए हरदयाल से संपर्क किया। साथ ही खुद को मोबाइल का बड़ा बिजनेसमैन बताते हुए महंगे विदेशी मोबाइल सस्ते में खरीदने का ऑफर दिया। जयपुर के मुहाना निवासी हरदयाल लालच में आ गए थे। महंगे विदेशी मोबाइल सस्ते में खरीदने के चक्कर में उन्होंने हरदयाल ने 1 करोड़ रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन अलग-अलग दिनों में आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में कर दिया था। ठगी का अहसास होने के बाद कर हरदयाल ने मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी लखन खटाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गैंग का पता लगाया और दिल्ली निवासी दो आरोपियों सुभाष चौहान और कमल लोहट को गिरफ्तार किया। 6 स्वेप मशीनें, 24 एटीएम/डेबिट कार्ड और फर्जी बिल बुक जब्त लोगों से बैंक अकाउंट में पैसे डलवाने के बाद आरोपी विभिन्न दुकानदारों के पास कार्ड स्वेप करके नकद रुपये प्राप्त करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 24 एटीएम और डेबिट कार्ड जब्त किए। साथ ही 6 स्वेप मशीनें और कई फर्जी बिल बुकें जब्त की है। (रिपोर्ट-रामस्वरूप लामरोड़)


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZJtOtF
https://ift.tt/3mt9VPY

No comments