नोएडा नोएडा पुलिस ने लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को दबोचा है। घटना सेक्टर 39 की है, जहां मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए...
नोएडा नोएडा पुलिस ने लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को दबोचा है। घटना सेक्टर 39 की है, जहां मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जबकि तीसरे आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी लिफ्ट देकर नोएडा से लेकर अलीगढ़ तक लूट की घटनाएं करते थे। इनके खिलाफ 29 केस दर्ज हैं। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की छानबीन कर रही है। पकड़े गए बदमाशों के नाम जावेद निवासी विलासपुर-दनकौर, पुष्पेन्द्र निवासी जट्टारी टप्पल और अरूण निवासी विलासपुर-दनकौर हैं। नोएडा एडीसीपी ने बताया, 'मॉर्निंग चेकिंग में सेक्टर 39 के क्षेत्र में महामाया फ्लाइओवर पर एक आई10 गाड़ी संदिग्ध दिखी थी। उसमें तीन लोग सवार थे। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो लोग भागने लगे। सर्विस रोड से होकर भाग रहे थे। घेराबंदी हुई तो कार से निकलकर भागने लगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर अटैक किया, जवाबी कार्रवाई हुई। दो लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया जबकि तीसरे को पकड़ा।' 16 सितंबर को पिता-पुत्र से की थी लूटपाट पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 'पूछताछ में बदमाशों ने कबूला कि ये लोग सवारियों को बिठाकर लूटपाट करते थे और कहीं दूर ले जाकर छोड़ देते थे। पुलिस को इनके पास से 48,500 रुपये, मोबाइल और कार बरामद हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया, '16 सितंबर को एक घटना हुई थी जहां पिताा- पुत्र से लूटपाट की गई थी। बदमाशों के पास से मिला मोबाइल उन्हीं का है। उन्हीं के एटीएम कार्ड से 50,000 रुपये निकलवाए गए थे। वही पैसा बदमाशों के पास से मिला।' पिता-पुत्र के साथ लूटपाट करके उन्हें जेवर क्षेत्र में फेंक दिया था। पुलिस का कहना है कि ये शातिर गैंग है जो इस तरह से घटनाओं को अंजाम देता है। तीनों पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और लोग भी गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस उनकी छानबीन कर नेटवर्क ध्वस्त करने की कोशिश कर रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30nTMmv
https://ift.tt/3FDlsnH
No comments